Top 10 Highest Grossing Tamil Movies: कमल हासन (Kamal Hassan) स्टारर फिल्म 'विक्रम' (Film Vikram) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है. विक्रम की अब तक की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 390.50 करोड़ है. जल्द ही यह फिल्म 400 सौ करोड़ आंकड़ा पार करने वाली है. कमल हासन स्टारर यह फिल्म दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्म है. रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म 2.0 नंबर 1 के पायदान पर विराजमान है. फिल्म 2.0 की ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) लगभग 665 करोड़ है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड की फिल्मों (Top 10 Kollywood Films) की टॉप 10 की लिस्ट में बिगिल, बीस्ट, कबाली जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 
 
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 तमिल फिल्में:


1. 2.0 - रु. 664.70 करोड़
2. विक्रम- 390.50  लगभग (20 दिन)
3. बिगिल- 298.40 करोड़
4. एंथिरन- 288 करोड़
5. कबाली-285.20 करोड़
6. सरकार- 257.80 करोड़
7. मास्टर- 256.10 करोड़
8. मेर्सल- 250.40 करोड़
9. बीस्ट- 236.90 करोड़
10. मैं- 235.50 करोड़


कॉलीवुड (Tamil Films) की टॉप 10 में शुमार इन सभी फिल्मों ने कमाई के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म पेटा (Petta) और दरबार (Darbar) भी दो ऐसी तमिल फिल्में हैं, जिन्होंने 200 का आंकड़ा तो पार कर लिया लेकिन टॉप 10 की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. आपको बता दें कि, पेटा ने 219 करोड़ और दरबार ने 202 करोड़ रुपये की कमाई की है.


रजनीकांत और विजय की फिल्मों का जलवा


टॉप की फिल्मों की इस लिस्ट में पांच फिल्में विजय की हैं और तीन रजनीकांत की शामिल हैं. कॉलीवुड यानी तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Tamil Film Industry) साउथ में लीड कर करता था, लेकिन इन दिनों टॉलीवुड ने अपना कब्जा जमा लिया है. सालों बाद 'विक्रम' (Vikram Box Office Collection) पहली ऐसी फिल्म है जिसने बड़े पैमाने पर सफलता हासिल की है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री को 'विक्रम' जैसी फिल्मों की बहुत जरूरत है. 


ये भी पढ़ें


Priyanka Chopra ने किया बड़ा खुलासा, अमेरिका में प्रवासी होने का मतलब और अनुभव किया शेयर


Priyanka Chopra ने शुरू किया नया बिजनेस, होमवेयर ब्रांड 'सोना होम' को किया लॉन्च