Justin Bieber Is Going To Be A Father: जस्टिन बीबर दुनियाभर में अपने गानों के लिए मशहूर हैं. उनके फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में हैं. जस्टिन ने साल 2018 में अमेरिकी मॉडल हैली बीबर के साथ शादी की थी. अब शादी के करीब छह साल के बाद जस्टिन और हैली अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जस्टिन बीबर ने इस खुशखबरी को एक छोटी सी क्लिप के जरिए शेयर किया है. इस क्लिप में वह अपनी पत्नी को पहाड़ों की वादियों में किस करते नजर आ रहे हैं. इस खुशखबरी को सुनने के बाद फैंस भी सिंगर को खूब बधाई दे रहे हैं.


जस्टिन बीबर ने शेयर कीं कई फोटोज
जस्टिन बीबर की पत्नी और मॉडल हैली बीबर मां बनने वाली हैं. उनके घर जल्द ही एक नन्हे मेहमान की दस्तक होने वाली है. जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उन फोटोज में वह अपनी पत्नी के साथ दोबारा शादी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में जस्टिन हैली के बेबी बंप की फोटो लेते दिख रहे हैं. एक और फोटो में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं. वहीं लास्ट तस्वीर में हैली का सिर जस्टिन के सीने पर है और वह उनको प्यार से गले लगा रहे हैं. 






मैटरनिटी शूट के लिए चुनी खास ड्रेस
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि तेज हवा चल रही है और सुहाने मौसम के बीच में वह दोनों रोमांटिक तरीके से साथ हैं. इस खास मैटरनिटी फोटोशूट के लिए हैली ने सफेद रंग का शादी का गाउन पहना था, वहीं जस्टिन ब्लैक जैकेट और पैंट पहने थे. इसके साथ उन्होंने कैप कैरी की थी. इस खूबसूरत वीडियो को देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हैं और सिंगर के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा है.


कब हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि जस्टिन और हैली की मुलाकात साल 2006 में हुई थी. उस वक्त जस्टिन सेलेना गोमेज को डेट कर रहे थे, लेकिन सेलेना से ब्रेकअप के बाद वह हैली के साथ आ गए। साल 2018 में जस्टिन और हैली ने शादी कर ली थी. दोनों ने जुलाई 2018 में बहामास में सगाई की थी और फिर दो महीने के बाद न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे. अब शादी के छह साल बाद दोनों माता-पिता बनने पर बेहद खुश हैं. 


इन सितारों ने जस्टिन को दी बधाई
सोशल मीडिया पर स्टार सिंगर को केंडल जेनर, काइली जेनर, डेमी लोवाटो, किम कार्दशियन, गिगी हदीद और क्रिस जेनर आदि सितारों ने बधाई दी है. सभी लोग यह खुश खबरी सुनने के बाद बोहद खुश हैं.


यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Wedding Date: बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने किया शादी का ऐलान, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हनिया