Haryanvi Lady Dances On haryanvi song: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस करती महिलाओं के कई वीडियो आग की तरह वायरल होते नजर आते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही भाभी जी का वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वह हरियाणवी गानों का मजेदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल होता नजर आता है जिसमें कोई महिला घर की छत पर खड़े होकर डांस करती है तो कोई खेत में जाकर अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आती है. इन महिलाओं के अतरंगी डांस देखकर लोगों की निगाहे इन पर से हटती ही नहीं है. इन दिनों फिर एक ऐसी ही महिला की वीडियो जमकर वायरल हुई है जिसमें वह लहंगा चोली पहन घुंघट ओढ़े डांस करती नजर आ रही हैं.
भाभी जी का डांस वीडियो हुआ वायरलजिस तरह गोरी नागोरी (Gori Nagori) स्टेज पर अपने ठुमको से आग लगा देती हैं उसी तरह इन भाभी ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो को देख लग रहा है कि भाभी जी की शादी अभी अभी हुई है. इन्होंने हाथों में लाल चूड़ा पहना हुआ है, साथ में गले में लंबा सा मंगलसूत्र कैरी किया हुआ है. चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान के साथ इन भाभी जी ने सोशल मीडिया की निगाहें अपनी और खींच ली हैं. बता दें भाभी जी का नाम ज्योति यादव है, और यह अक्सर ऐसे ही धमाकेदार वीडियो बनाकर अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं.
बढ़ती जा रही है भाभी जी की धमकयूं तो इंटरनेट के गलियारों पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होती नजर आती हैं लेकिन इन वीडियो को देखने के बाद हरयाणवी दर्शक खुशी से झूमते हुए दिखाई देते हैं. हम आपके लिए रोजाना ऐसे ही कुछ मजेदार वीडियोस आपकी खुशी के लिए साझा करते हैं. भाभी जी की इस वीडियो को अभी तक 46000 लोगों ने देखा है. दिन पर दिन इस वीडियो पर चाहने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है.