Chitrashi Rawat Wedding: शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे’ में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस 11 साल की डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) के साथ शादी करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दी है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने हनीमून प्लान का भी खुलासा किया है.
बिलासपुर में होगी चित्राशी की शादी
एक्ट्रेस ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने बताया, "हम देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे..हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे. हालांकि, ये हमारा परिवार था, जिसने कहा कि यह सब एक ही बार होता है, तो अब हम यहां हैं! ध्रुव और मैं इसे शादी के बंधन के रूप में नहीं देख रहे हैं, बल्कि अपने परिवारों और करीबी दोस्तों के साथ अपने रिश्ते के सेलिब्रेशन के रूप में देख रहे हैं.'' चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी की शादी 4 फरवरी को बिलासपुर में होगी.
हनीमून के प्लान का किया खुलासा
वहीं जब एक्ट्रेस से शादी के बाद उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया, तो चित्राशी ने कहा कि अभी उनके पास इसके बारे में सोचने का वक्त नहीं है. इसके बारे में बाद में देखा जाएगा. बता दें कि चित्रशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा.
बताते चलें कि चित्राशी रावत अपने अभी तक के करियर में ‘फैशन’, ‘लक’, ‘तेरे नाल लव हो गया,’ ‘प्रेम मायी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो टीवी शो ‘F.I.R’ में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला की भूमिका के लिए भी काफी फेमस हैं.