Mankirt Aulakh Babbu Maan: चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि बंबीहा गैंग के ये सदस्य बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग कर रहे थे. हालांकि इन दावों की पुलिस ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.


हर एंगल से होगी जांच- पुलिस


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ''चंडीगढ़ एसपी ने बताया कि बंबीहा गैंग के चार सदस्य अवैध अत्याधुनिक हथियारों के साथ पकड़े गए हैं. यह तो नहीं कहा जा सकता कि पंजाब के गायक इनके निशाने पर हैं, लेकिन कनाडा के लक्की पटियाल गिरोह के एक सदस्य ने पकड़े गए आरोपियों में से एक को जम्मू-कश्मीर से हथियार लाने के लिए बात की है. सभी एंगल से जांच की जा रही है''. 


जम्मू कश्मीर से मंगवा रहे थे हथियार


रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल और ऑपरेशन सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है, जिसमें मनु, अमन कुमार, संजीव कुमार, और कमलदीप शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने के लिए आरोपियों ने जम्मू कश्मीर से ऑर्डर देकर एके47 मंगवाई थी.


पिछले साल हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या


बताते चलें कि पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. बीच सड़क पर उन पर शूटर्स ने गोलियों की बारिश कर दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का जिम्मेदारी गोल्डी बरार को बताया गया था. ये बात भी सामने आई कि गोल्डी ने लॉरेंस बिश्वोई के साथ मिलकर सिद्दू मूसेवाला को मारने की पूरी प्लानिंग की थी.


यह भी पढ़ें-Sonu Sood को ऑफर हुए राज्यसभा और डिप्टी सीएम बनने के पद, पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर एक्टर ने किया खुलासा