Fahadh Faasil On His Latest Film Malayankunju: साउथ फिल्‍मों को लेकर हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच बढ़ते क्रेज ने वहां के एक से बढ़कर एक धाकड़ अभिनेताओं की पॉपुलैरिटी बढ़ाई है. अब पूरे देश भर में उनकी फिल्‍मों की डिमांड बढ़ गई है. इनमें मलयालम सुपरस्‍टार फहद फासिल (Fahadh Faasil) का नाम भी शामिल है. वही जिन्‍होंने अल्‍लु अर्जुन (Allu Arjun) की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ (Pushpa) में भंवर सिंह का किरदार निभाया था.


आज फहद का जन्‍मदिन हैं. वह 40 साल के हो गए. इस मौके पर एक खास एलान भी हुआ है. दरअसल, हाल ही में उनकी मलयालम फिल्‍म ‘मलयंकुंजू’ रिलीज हुई है और दो ही हफ्ते के भीतर यह अमेजन प्राइम वीडियो पर भी आ गई है. इसकी ही एनाउंसमेंट फहद के जन्‍मदिन पर की गई.


पहले सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होने वाली थी ‘मलयंकुंजू’ 


पहले फहद की फिल्‍म ‘मलयंकुंजू’ को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जाना था. मगर जब फहद ने इसका फर्स्‍ट कट देखा तो उन्‍होंने इसकी लिमिटेड थियेट्रिकल रिलीज के लिए पुश किया. उन्‍होंने अपने इस फैसले को कमर्शियल नहीं, बल्कि आर्टिस्टिक बताया.


फिल्‍म देखने के बाद फहद के कहने पर थियेटर्स में हुआ रिलीज


हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में फहद ने कहा, ‘’अगर मेरे पास विकल्‍प होता तो मैं फिल्‍म का फर्स्‍ट हॉफ ओटीटी पर और सेकेंढ हॉफ थियेटर्स में रिलीज करता. इसी कारण मैंने देखा. मुझे लगा फिल्‍म की डिटेलिंग बहुत मायने रखती है. कम से कम एक थियेट्रिकल एक्‍सपिरियंस इस फिल्‍म के लिए मुझे जरूरी लगा, जो कि एक म्‍यूजिकल एंड सर्वाइवल थ्रिलर है.’’


फहद ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’वैसे भी इस वक्‍त केरल ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां लोग ऐसी फिल्‍मों में दिलचस्‍पी नहीं ले रहे हैं जिसमें बहुत ज्‍यादा ड्रामा ना हो. इसलिए यह टेस्‍ट कर भी देखना था कि हम कहां खड़े हैं.’’


कहा- सिर्फ यही चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्‍म देखें, चाहे कहीं भी


वहीं फिल्‍म देखने के लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ज्‍यादा अच्‍छे हैं या सिनेमाहॉल,  इस बारे में ज्‍यादा ना पड़ते हुए फहद (Fahadh Faasil) ने कहा, ‘’एक फिल्‍म कहीं भी एंजॉय की जा सकती है. मैं सिर्फ यही चाहता हूं लोग मेरी फिल्‍म देंखें, फिर चाहे थियेटर्स में या घर में. यहां तक कि अगर वो कोई पायरेटेड कॉपी भी देख रहे हैं तो मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अच्‍छी प्रिंट देंखे.’’


यह भी पढ़ें: बचपन को याद कर छलके Aamir Khan के आंसू, कम स्‍कूल फीस होने के बाद भी नहीं भर पाते थे


यह भी पढ़ें: ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्‍टाइल