भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का कुछ दिनों पर एमएमएस लीक हो गया था. जिसके बाद उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा. इस बीच यू-ट्यूब पर उनका गाना धमाल मचा रहा है. ये गाना है 'ए राजा बढ़े दरदिया...' यू-ट्यूब पर ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाना 1 अप्रैल की यू-ट्यूब पर आया था. जिसे अब तक 49 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.


इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स लिखे हैं मनोज मतलबी ने और इसका संगीत तैयार किया है सजन मिश्रा ने. इस गाने में त्रिशाकर मधु की अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैंं. उन्होंने गानों की धुन पर जबर्दस्त ठुमके लगाए हैं. अगर आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं और ये गाना आपने नहीं सुना है तो एक बार इसे सुनना तो बनता हीं है. इस गाने की धुन पर आपके पैर भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. फैंस लगातार इस गाने को देखकर कमेंट कर रहे हैं. 



दरअसल पिछले दिनों त्रिशाकर मधु का एमएमएस लीक हो गया था, वीडियो लीक होते ही ये आग की तरह वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और ट्रोलर्स के बीच काफी बहस देखने को मिली थी. जिससे नाराज होकर त्रिशाकर ने फेसबुक लाइव किया और इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि "ऊपर वाला सब देखता हैं. मुझे बुरा भला कहकर क्या मिलेगा. मेरा प्राइवेट वीडियो वायरल कर रहे हो. मुझे नहीं पता था कि लोग इतने घटिया होते हैं." त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता को आई भाई की याद, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज


Inside Photos: Kangana Ranaut ने भाई-भाभी के साथ सेट पर मनाया रक्षाबंधन, बोलीं- भाई को राखी बंधने से फेमिनिस्ट कम नहीं हो जाते