Monalisa Copying Kareena Kapoor In This Video: मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना ली है. फिल्मी पर्दे पर उनके चाहने वाले काफी मिस करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर मोनालिसा पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता है जब एक्ट्रेस अपनी कोई फोटो वीडियो या रील शेयर न करें. तो फैंस का इंतजार एक बार फिर से खत्म हुआ. मोनालिसा ने अपना एक और वीडियो शेयर कर दिया है और इस बार वो बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस करीना कपूर को कॉपी करती नजर आ रही हैं. 


करीना के इस डायलॉग को बोल मोनालिसा ने लूटी महफिल:


जी हां मोनालिसा इस वीडियो में करीना कपूर के ही अंदाज में उनका डायलॉग 'कौन है वो जिसने मुड़कर मुझे दोबारा नहीं देखा' बोलती नजर आ रही हैं. बता दें करीना का ये फेमस डायलॉग फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है जो काफी पॉपुलर हुआ. मोनालिसा का इस वीडियो में देसी और मॉडर्न दोनों अवतार देखने को मिल रहा है. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मोनालिसा काफी दिलकश लग रही हैं. वहीं सलवार कमीज में भी उनकी खूबसूरत कहर ढा रही है. 






 


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ये भोजपुरी क्वीन:


मोनालिसा बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ अच्छी डांसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. भोजपुरी फिल्मों में वो लंबे समय से नजर नहीं आई हैं. वहीं रिएलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' से वो और उनके पति विक्रांत सिंह हाल ही में एलीमिनेट हुए हैं. 


मोनालिसा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके फैंस की लंबी चौड़ी लिस्ट है. एक्ट्रेस टीवी शो 'नजर' के अलावा 'नमक इश्क का' शो में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल तो मोनालिसा के फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है. 


ये भी पढ़ें:


Monalisa In Black Dress: ब्लैक ड्रेस में किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लगती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, Photos


Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी!