Pooja hegde Flop Movies : साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक पूजा हेगड़े कि सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. पूजा को एक साल पहले कई हिट फिल्में मिली थीं, लेकिन अब लगता है उनकी झोली में दमदार फिल्मों की कमी है. 'अरविंदा समीथा वीरा राघव,' 'महर्षि,' 'आला वैकुंठपुरमुलु' और 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने पूजा हेगड़े के करियर को बेहतरीन मोड़ दिया. लेकिन पिछले कुछ महीनों में रिलीज़ हुईं पूजा की तीन फिल्में बुरी तरह पिटी हैं जिसके बाद अब फैंस की नज़र उनकी आने वाली फिल्मों पर टिकी हुई है.  

मार्च में 'राधे श्याम', अप्रैल में 'बीस्ट' और अब 'आचार्य' फ्लॉप होने के साथ पूजा को अपने करियर की चिंता सताने लगी है. पूजा हेगड़े को अब अगली फिल्म 'एफ3' से काफी उम्मीद हैं. इस फिल्म में वेंकटेश, वरुण तेज, तमन्ना, मेहरीन और अन्य कई एक्टर्स लीड रोल में है. फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक देने के बाद पूजा हेगड़े अब महेश बाबू स्टारर त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित 'एसएसएमबी28' में काम करेंगी. वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस पवन कल्याण के साथ हरीश शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भवदेयुडु भगत सिंह' में भी दिखाई देंगी.

आपको बता दें कि 'आचार्य' में पूजा, साउथ के दो सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण के साथ नज़र आ रही है 'आरआरआर' जैस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद लोगों को राम चरण की 'आचार्य' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीदों खरी उतरने में नाकाम रही है. फिल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है. पूजा के अलावा चिरंजीवी के लिए भी ये फिल्म उनकी सबसे बड़ी असफल  फिल्मों में से एक साबित हुई है. अब देखना होगा कि  दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों 'भोला शंकर' और 'गॉडफादर' पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. दोनों फिल्में अन्य भाषाओं की रीमेक हैं, 'भोला शंकर' वेदलम की रीमेक है और 'गॉडफादर' एक मलयालम हिट फिल्म 'लूसिफर' की रीमेक है.