Pushpa 2 Latest Update: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' का बीते साल जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने तक ने खूब धमाल मचाया था. आलम यह रहा कि यह 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों मे से एक साबित हुई. इसके बाद फैंस को फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में सामने आ रही खबर फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी.


दरअसल, फिल्म पुष्पाः द राइज (Pushpa: The Rise) के सीक्वल पुष्पाः द रूल की शूटिंग शुरू होने जा रही है. फिल्म का यह सीक्वल 2023 में रिलीज होना है. हालांकि इस बात की फिल्हाल पुष्टी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके सीक्वल की कहानी लिखी जा चुकी है और स्क्रिप्ट का काम खत्म होने को है. उम्मीद की जा रही है कि जुलाई खत्म होते-होते स्क्रिप्ट लॉक हो जाए. निर्माता-निर्देशकों ने फैसला ले लिया है स्क्रिप्ट लॉक होते ही 15 अगस्त के बाद शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि, फिल्म के इस सीक्वल के म्यूजिक और गाने फाइनल किए जा चुके हैं. अब निर्देशक फिल्म की लोकेशन फाइनल कर रहे हैं. लीड एक्टरों के साथ सीक्वल में दिखने वाले नए चेहरों को भी फाइनल किया जा रहा है और मेकर्स सीक्वल के बजट (Pushpa 2 Budget) पर काम कर रहे हैं. खबरें हैं कि फिल्म 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बन रही है.


सीक्वल में होगी नई स्टारकास्ट
खास बात यह है कि फिल्म के सीक्वल में इस बार भी अल्लू अर्जुन, उनकी पत्नी के रूप में रश्मिका मंदाना और शेखावत के रूप में फहाद फासिल अहम रोल में रहेंगे, लेकिन कई नए कलाकारों को भी जोड़ा जा रहा है. साउथ के एक और सुपरस्टार विजय सेतुपति के फिल्म 'पुष्पा 2' में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि पहले पार्ट की तरह फिल्म का सीक्वल दर्शकों का कितना दिल जीत पाता है.


यह भी पढ़ें- KL Rahul से शादी की खबरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही हैरान करने वाली बात


'3 महीने से मेरा दिमाग खा रहे थे, अब खुश'- बेटे रणबीर से मिलते ही नीतू कपूर ने कही ये बात, Video में देखें पूरा मामला