बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू पर जमकर निशाना साधा है. हाल ही में तापसी ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में एक तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रही है. तापसी के इस लुक पर रिएक्शन देते हुए रंगोली ने इसको कंगना की सस्ती कॉपी बताया. रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और तापसी पर जमकर निशाना साधा. 


रंगोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तापसी को कंगना का 'क्रीपी फैन' बताया. इसके अलावा उन्होंने तापसी को बिना 'टैलंट वाली', 'लुक्स को कॉपी करने वाली' वाली भी बताया. बाद में उन्होंने अपने स्टेटस में कुछ बदलाव करते हुए तापसी को फिर से घेरने की कोशिश की. रंगोली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रंगोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कंगना सबके लिए ग्रेट स्टाइल आइकन हैं. उन्होंने कंगना की साड़ी और सनग्लासेज वाली तस्वीरें लगाई हैं." वहीं, दूसरे स्टेटस में लिखा, "उनका उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करना और अपनी हैंडलूम इंडस्ट्री को फिर से शुरू करना है." इसके अलावा, उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "ये देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि कैसे यंग महिलाएं उससे प्रेरित होती हैं और उसे फॉलो करती हैं." 

















तापसी पर जमकर साधा निशाना 


उन्होंने तापसी पर निशाना साधते हुए लिखा, "लेकिन कंगना की हर चीज की बुरी तरह रिसर्च करना जैसे कि आपका अपना कोई टैलंट ही नहीं है. जैसे कोई पीछे पड़ने वाला पागल फैन करता है, न सिर्फ उनके कोट्स, लुक्स, स्टाइल कॉपी करना. फिर कहती हो मुझे सस्ती कॉपी बोला." उन्होंने इसके साथ तापसी की एक तस्वीर भी शेयर की थी लेकिन बाद में उनसे हटा लिया था.


ये भी पढ़ें-


Liger Movie: OTT पर रिलीज के लिए 200 करोड़ के ऑफर को Vijay Deverakonda ने बताया अफवाह, कहा- मैं इससे ज्यादा थिएटर्स में दे सकता हूं


Vindu Dara Singh ने KRK पर लगाया पैसे लेकर रिव्यू लिखने का आरोप, जवाब में कहा- मैं भिखारी नहीं हूं


Dia Mirza House: इको-फ्रेंडली घर में रहती हैं दीया मिर्जा, हर जगह हैं पेड़-पौधे, घर की ये Inside तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल