साउथ के कबीर सिंह यानि सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड में अफना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘लाइगर’ में एक दमदार भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. खबरों के अनुसार विजय की ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिलहाल देश में फैली कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है. लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर एक खबर वायरल हो रही है.
ओटीटी पर रिलीज हो सकती है ‘लाइगर’
दरअसल सोशल मीडिया पर ये सुनने को मिल रहा है. ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.और इसके लिए मेकर्स को करीब 200 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. वहीं जब ये खबर विजय तक पहुंची तो उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह बताया है.
विजय ने किया फिल्म को लेकर ट्वीट
इसके लिए विजय ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ये बहुत कम है, मैं थिएटर में इससे ज्यादा करूं सकता हूं. जिसके बाद ये बात तो साफ हो जाती है ति ये फिल्म अब सीधा सिनेमाघर में ही रिलीज होगी. औऱ इसकी कमाई भी 200 करोड़ के पार होने वाली है.
फिल्म में होंगे ये दिग्गज कलाकार
बता दें कि 'लाइगर' में विजय के साथ अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. जहां विजय इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे भी इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-