काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल रणबीर और आलिया बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद से कपल से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात इन दिनों खबरों की हेडलाइन बन रही है. अब आलिया द्वारा मेहंदी रस्म में पहना गया आउटफिट चर्चा में है.


रणबीर आलिया की शादी को बॉलीवुड का मोस्ट अवेटेड ओकेजन कहा जा रहा था. दोनों की शादी बिना ज्यादा धूम-धड़ाके के बावजूद सुर्खियों में रही. देखा जाए तो शादी सिंपल होकर भी खास थी क्योंकि इसमें हर एक चीज पर बारीकी से काम किया गया था. अब एक्ट्रेस के मेहंदी सेरेमनी वाले लहंगे को ही ले लीजिए, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक 3000 घंटे यानी करीब 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है. इस रस्म में पहना गया आलिया का गुलाबी लहंगा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का था. इसे कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया. इसपर मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है. इसमें बनारसी ब्रोकेड, जेकक्वार्ड, बंधनी और कच्चा रेशम नॉट शामिल थे. यही नहीं लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ. साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगाए गए थे.






डिजाइनर की ओर से मिली आलिया को बधाई
फैशन डिजाइनर मनीष ने आलिया को जिंदगी की नई शुरुआत की बधाई दी. उन्होंने सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आलिया भट्ट को हार्दिक बधाई. उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए हमारे फ्यूशिया पिंक ड्रेस को पहनकर प्यार और खुशी को सेलिब्रेट किया. आलिया ने एक सस्टेनेबल कस्टमाइज्ड आउटफिट चुना, जिसमें 180 पैच लगाए गए थे, जो उनकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत ही खास रही'.


यह भी पढ़ें-


लाडली आलिया की शादी में करण जौहर ने माथे, सिर और चेहरे तक पर लगा ली थी मेहंदी! जानें वजह


शादी की मेहंदी का रंग उतरने से पहले काम में जुटी नई नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, जैसलमेर शूटिंग के लिए होंगीं रवाना