आलिया की मेहंदी का रंग भी हाथों से छूटा भी नहीं है. नई नई शादी की खुमारी अभी सिर पर ही है लेकिन नई नवेली दुल्हनिया अभी से काम में भी जुट गई हैं. हम बात कर रहे हैं 14 अप्रैल को रणबीर की दुल्हनियां बनीं आलिया भट्ट की. 14 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी और 16 अप्रैल को दोनों बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तं और परिवार वालों के साथ मिलकर शादी का जश्न मनाया था लेकिन अब दूल्हा दुल्हन दोनों ही एकक हफ्ते के भीतर ही काम पर जुट गए हैं. 


रणबीर कपूर को सोमवार की सुबह टी सीरीज़ के ऑफिस में स्पॉट किया गया था. जहां वो काम के सिलसिले में पहुंचे थे लेकिन मीडिया से उन्होंने थोड़ी दूरी बनाकर ही रखी. वहीं अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी जल्द ही काम में जुटने वाली हैं. वो इसी हफ्ते शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसके लिए वो राजस्थान के शहर जैसलमेर रवाना होंगी. 






रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की करेंगीं शूटिंग
खबर है कि आलिया भट्ट यहां रॉकी और रानी की प्रेमी कहानी की शूटिंग करेंगीं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है. जिसका ऐलान रणवीर के जन्मदिन पर किया गया था. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग जैसलमेर में होनी है लिहाजा अब जल्द ही फिल्म की पूरी टीम जैसलमेर रवाना होंगी. और चूंकि आलिया फिल्म की हीरोईन हैं लिहाजा वो जल्द ही जैसलमेर के लिए उड़ान भरेंगीं. 


रणबीर कपूर भी शुरू करेंगे एनिमल की शूटिंग
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर की एनिमल की शूटिंग भी अगले महीने से शुरू होने जा रही है वो भी मनाली में लिहाजा रणबीर जल्द ही मनाली के लिए रवाना होंगे. फिल्म में रणबीर के अपोजिट रश्मिका मंदाना का नाम बताया जा रहा है.     


ये भी पढ़ेंः Bawaal: वरुण धवन की 'बवाल' के सेट से लीक हुई तस्वीर, बुलेट पर कूल अवतार में नजर आए एक्टर