Shamshera Trailer: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने को देखने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गए हैं. ट्रेलर में किरदारों के इंटेस रोल से लेकर वीएफएक्स तक को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, एक बात लोगों को ऐसी खटक रही है कि फिल्म को सीधा बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है.


ट्रेलर में आप देख सकते हैं, जहां खूंखार डकैत बने रणबीर कपूर दाढ़ी और लंबे बालों में बेहद इंटेंस लग रहे हैं. वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म में बेहद भयानक और खूंखार विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम है शुद्ध सिंह. वह ब्रिटिश के जमाने के ऐसे दरोगा के रूप में नजर आ रहे हैं, जो लोगों पर अत्याचार करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता. माथे पर तिलक और सिर पर ब्राह्मण चोटी रखे संजय दत्त के लुक्स ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है.





लोगों का कहना है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है. सोशल मीडिया पर #BoycottShamshera ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'साउथ फिल्मों को इसलिए पसंद किया जाता है कि वो देवी-देवताओं का सम्मान करते हैं'. एक और यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा कि 'वे हमारी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं'. लोगों के मुताबिक, बॉलीवुड में हमेशा ही हिंदूओं को विलेन दिखाया जाता है. लोग इस बात का सबूत देने के लिए कई फिल्मों और किरदारों की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.






बताते चलें कि फिल्म को करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) द्वारा निर्देशित किया गया है और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणबीर और संजय के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला और रोनित रॉय भी हैं. 'शमशेरा' फिल्म 22 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Michael Jackson: परफॉरमेंस में गलती होने पर माइकल जैक्सन को बेल्ट से पीटते थे पिता, मौत की खबर सुन सड़कों पर गिर पड़े थे लोग


Varun Dhawan: वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ की ऐसी हरकत, फैंस बोले- अपनी हद में रहो