Michael Jackson Death Anniversary: आज 25 जून है. वही दिन जब किंग ऑप पॉप माइकल जैक्सन के जाने का सभी शोक मना रहे थे. 2009 में उनकी मौत की खबर सुनते ही लोग सड़कों पर रोते-रोते गिरने लगे थे. माइकल थे ही इतने बड़े स्टार कि कई कंट्रोवर्सी में शामिल होने का भी उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा. लोग इनके कॉन्सर्ट में शामिल होने पर खुशी से रोने लगते थे.  लेकिन क्या आप जानते हैं महज 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला ये स्टार 150 सालों तक जीना चाहता था और इसके लिए माइकल ने अपने घर में 12 डॉक्टर्स की टीम रखी थी जो दिन-रात उनकी सेवा में रहती थी.


यहां तक कि अपनी लंबी जिंदगी के लिए माइकल ऑक्सीजन बेड पर सोया करते थे और लोगों से मिलने से पहले मास्क लगाना और दस्ताने पहनना नहीं भूलते थे. उन्होंने योग करवाने के लिए घर में 15 लोगों की टीम रखी थी. माइकल इतने सेल्फ ओब्सेस्ड थे कि उनका खाना भी पहले लेबोरेटरी में चेक होता था उसके बाद ही उसे माइकल खाते थे. 10 भाई-बहनों में 8वें नंबर के माइकल बचपन से ही अपने बड़े भाई के ग्रुप जैक्सन 5 से जुड़ गए थे.




ऐसे में जब भी ग्रुप परफॉरमेंस के दौरान उनसे कोई गलती होती तो उनके पिता उन्हें बेल्ट से पीटते थे. इन सब का माइकल पर बहुत बुरा असर पड़ा था. माइकल जैक्सन का एलबम थ्रिलर दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम है. इस एलबम की 10 करोड़ कॉपी बिक चुकी हैं. साथ ही माइकल के नाम 39 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. 



 


2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में पहला स्थान मिला था. कहा जाता है कि माइकल जैक्सन की मौत ड्रग के ओवरडोज की वजह से हुई थी. उन्होंने अच्छा दिखने के लिए कई सर्जरी भी करवाई थी कहीं न कहीं उनकी मौत की वजह उन सर्जरी को भी माना जाता है. उनकी मौत की खबर फैलते ही ट्विटर की साइट क्रैश हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. इस वीडियो को 2.4 बिलियन लोगों ने देखा था जो कि पूरी दुनिया की आबादी का आधा है. 


ये भी पढ़ें-


लंदन की सड़कों पर कुछ इस अंदाज में दिखे Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने पूछा- Mr. खान क्या ये आप हैं?


विग्नेश शिवन ने पत्नी नयनतारा संग थाईलैंड से हनीमून की रोमांटिक फोटोज कीं शेयर, केमिस्ट्री के कायल हो रहे फैंस