बिग बॉस 14 में अपने चुलबुले स्वभाव और अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से बेहद सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. गौरतलब है कि राखी सावंत की मां को कैंसर है और वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं जब से लोगों को राखी सावंत की मां की बीमारी के बारे में पता चला है तब से उनके फैंस उनकी मां की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं, वहीं उनके करीबी लगातार अस्पताल में उनकी मां से मिलने जा रहे हैं.



रुबीना और अभिनव को लेकर राखी ने फिर कही ये बात


इन सबके बीच रविवार रात को एक इंवेंट में पहुंची राखी सावंत ने बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कई लोग उनकी मां का हाल-चाल पूछने के लिए अस्पताल आए लेकिन रुबीना और दिलाइक नहीं आए. इस दौरान राखी सावंत ने कहा कि रुबीना ने उनसे उनकी हर तरह से मदद करने का वादा किया था. लेकिन वे न तो उनकी मां से मिलने आए और न ही इस बारे में उन्होंने कुछ पूछा. इसके बाद राखी सावंत ने कहा कि मुझे उनकी मदद की कोई जरूरत नही है.



अली और रुबीना से मिलना चाहती हैं राखी की मां


राखी सावंत के मुताबिक उनकी मां की इस समय अस्पताल में कीमोथेरेपी चल रही है.वह कहती हैं कि,
“मैं ये नहीं बताउंगी की मेरी मां से अस्पताल में कौन-कौन मिलने आया है? आप लोग खुद ही देख रहे है”. राखी आगे कहती हैं कि रुबीना को उन्होंने बार-बार बुलाया लेकिन उनका कोई मैसेज तक नहीं आ रहा है. वे कहती हैं कि उन्होंने एक न्यूज में देखा था जब रुबीना ने कहा था कि वो उनकी हर तरह से मदद करेंगी लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मुझे उनकी मदद की कोई जरूरत नहीं है. रूबीना मुझे कोई हेल्प नहीं चाहिए. राखी कहती हैं कि मेरी मां होश में आने के बाद से लगातार रुबीना और अली का नाम ले रही हैं और वे उनसे मिलना चाहती हैं क्योंकि वे इन्हें बेहद लाइक करती हैं. राखी आगे कहती हैं कि रुबीना और अली अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त निकालकर मेरी मां से मिलने आ जाओ. मेरी मम्मी तुम लोगों से बस एक बार मिलना चाहती हैं.



अभिनव शुक्ला को लेकर रुबीना और राखी में हुई थी लड़ाई


बता दें कि बिग बॉस 14 में पहले राखी और रुबीना व अभिनव शुक्ला के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई थी लेकिन बाद में अभिनव के साथ राखी की अजीबो-गरीब हरकत की वजह से रुबीना काफी गुस्सा हो गई थीं. इस बात को लेकर राखी और रुबीना के बीच काफी लड़ाई भी हुई थी.


ये भी पढ़ें


Fardeen Khan Transformation: वजन कम करके Fardeen Khan ने सभी को चौंकाया, एक गलती ने बर्बाद कर दिया था फिल्मी करियर


Birthday Celebration: अनुपम खेर ने अपने दोस्तों के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए वीडियो