JEE Main 2021 Final Answer Key {OUT}: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने जेईई मेन 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की {Joint Entrance Examination Answer Key} जारी कर दी है, जो कि आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है.  जिन स्टूडेंट्स ने फरवरी सेशन के लिए आयोजित JEE Main 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने उत्तर ऑफिशियल फाइनल आंसर की से मिलान कर सकते हैं.   


एनटीए ने JEE Main 2021 फेज -1 की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक  देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की थी. फरवरी सेशन के लिए आयोजित जेईई मेन 2021 की परीक्षा में करीब 6.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. हालांकि करीब 22 लाख स्टूडेंट्स ने JEE Main 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. संभव है कि बाकी स्टूडेंट्स JEE Main 2021 की मार्च, अप्रैल और मई सेशन के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल हों.




आपको बतादें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने  जेईई मेन 2021 फेज -1 की प्रोविजनल आंसर की पहले ही अर्थात 1 मार्च 2021 को जारी कर चुका है. इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 3 मार्च निर्धारित थी.


JEE Main 2021 रिजल्ट डेट अपडेट


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ दिन पहले एक नोटिस जारी कर कहा था कि NTA JEE Main 2021 का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जा सकता है परन्तु अभी तक JEE Main 2021 के नतीजे घोषित नहीं किये गए. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि JEE Main 2021 के रिजल्ट अब जल्द ही जारी किये जायेंगे.


JEE Main 2021: अब चार बार की जायेगी आयोजित


इस साल से JEE Main 2021 की परीक्षा एक साल में चार बार आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है. पहले सेशन की परीक्षा फरवरी में, दूसरे सेशन की परीक्षा मार्च में, तीसरे की अप्रैल में और चौथे की परीक्षा में मई में आयोजित की जायेगी. जिसकी परीक्षा तारीखें निम्नलिखित प्रकार से हैं.




NTA JEE Main 2021 के चारों सत्र की परीक्षा तिथियां




  1. जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा - 23,24,25, 26 फरवरी 2021

  2. जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021

  3. जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

  4. जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा - 24,25,26 27, 28 मई 2021


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI