Prithviraj Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस दौरान अक्की पृथ्वीराज फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और टीम के साथ कई मौके पर इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स (Cannes 2022) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साथ ही खिलाड़ी कुमार ने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी जिक्र किया है. मालूम हो कि फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) इस हफ्ते की 3 तारीख को रिलीज होने वाली है. 


इससे पहले कभी भी कान्स में मुझे नहीं बुलाया गया-अक्षय


गौरतलब है कि अक्षय कुमार से फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में जब यह सवाल पूछा गया कि आपको कान्स 2022 के लिए निमत्रंण मिला था और अब नहीं जा सके. ऐसे में अक्की ने जवाब देते हुए बताया है कि यह पहला मौका था, जब मुझे कान्स से न्यौता आया था. इससे पहले उन्हें कभी भी कान्स के लिए नहीं बुलाया गया. अक्षय कुमार अपनी बात को आगे रखते हुए बताते हैं कि मैंने शायद कोई ऐसी फिल्म ही नहीं कि जिसकी वजह से मुझे कान्स के लिए आमंत्रित किया जा सकता था. मैं लकी मानता हूं खुद को जो इस बार मुझे कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चुना गया था.  लेकिन कोविड की चपेट में आने की वजह से मैं यह फिल्म फेस्टिवल अटेंड नहीं कर सका. 






अक्की ने पीएम मोदी की तारीफ


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अक्षय कुमार के दिल में जो कदर और प्रेम है, वो जगजाहिर है. कई मौकों पर अक्की और पीएम मोदी को एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं काफी बार अक्षय प्रधानमंत्री की तारीफ भी करते पाए गए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा अक्की के इस इंटरव्यू में दिखा, कान्स को लेकर चर्चा चल रही होती है. तब अक्की बताते हैं कि ग्लोबली स्तर पर अब बॉलीवुड की फिल्मों को अच्छी खासी पहचान मिल रहे है और इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने देश को इंटरनेशनल लेवल पर एक विशेष पहचान के साथ दर्जा दिलाया है. 


KK Death: सिंगर केके की मौत से सदमे में म्यूजिक इंडस्ट्री, अदनान सामी से लेकर सोनू निगम तक सभी के छलके आंसू


KK Concert Video : सामने आया केके का आखिरी वीडियो, पसीने में लथपथ कुछ इस तरह आए नज़र