Music Industry Reactions On KK Death: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. यह नियती का खेल ही है कि जिस केके ने अपनी मधुर आवाज से हर किसी को दीवाना बनाया था, वह अपने आखिरी समय में भी लोगों के बीच सुरों का जादू बिखेर रहे थे. कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई. उनके जाने की खबर इस समय हर किसी को झकझोर रही है. कई बड़ी हस्तियों के अलावा सिंगिंग की दुनिया में भी सन्नाटा पसरा है. कई गायकों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है..


इस खबर पर मशहूर सिंगर सोनू निगम को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, केके मेरे भाई... ये ठीक नहीं हुआ. बताते चलें कि सोनू निगम के साथ केके काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.




संगीतकार सलीम मर्चेंट ने केके के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और दुख जाहिर करते हुए लिखा- ‘मेरे भाई केके मैं स्तब्ध हूं और टूट गया हूं… तुम्हारा अचानक हमें छोड़कर जाना…तुमने हमेशा दिल से गाया है भाई… आखिर दिन तक…’ 






मशहूर गायक अदनान सामी ने केके की गाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए लिखा है, 'मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं... गहरा सदमा, विश्वास नहीं होता.. मेरा दिल रो रहा है'.






वहीं दिग्गज गायक अनु मलिक ने लिखा, 'बिखर गया हूं. बहुत जल्दी चले गए भाई. आपके जैसा यहां न कोई हुआ है और न कभी होगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे'.






पॉप्युलर सिंगर मोहित चौहान ने भी केके के इस दुनिया को अलविदा कह देने पर ट्वीट किया। लिखा, 'केके, ये अच्छा नहीं है यार. ये तुम्हारा समय नहीं था जाने का. ये वो आखिरी समय था, जब हम अपने टूर का ऐलान करने के लिए साथ थे. आप ऐसे कैसे जा सकते हो?? मैं शॉक में हूं. दुख में हूं. मेरा प्यारा दोस्त, प्यारा भाई चला गया. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. लव यू'.






सिंगर श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं इस खबर पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं. स्तब्ध हूं. केके क्यों! इस खबर को एक्सेप्ट करना बहुत मुश्किल है. दिल के टूकड़े हो गए हैं'.






सिंगर, कम्पोजर और सॉन्गराइटर विशाल ददलानी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आंसू रुकेंगे नहीं. क्या आदमी था ये यार. क्या आवाज थी उसकी. क्या दिल था, क्या इंसान था. केके आप हमेशा हैं'.






यह भी पढ़ें-


Singer KK Passes Away: केके के निधन से फैंस के बीच छाया मातम, लोग बोले 'उनकी आवाज हमेशा ज़हन में रहेगी जिंदा...'


KK Death: होठों पर चोट, सिर पर निशान... सिंगर केके की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया केस, BJP ने उठाए सवाल