KK Passed Away In Kolkata : केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में मातम छा गया है. केके की मौत ने उनके करोड़ों चाहने वालों से लेकर तमाम सेलेब्स तक को सदमे में डाल दिया है. केके की मौत से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है, लोग ये विश्वास ही नहीं कर  पा रहे हैं म्यूज़िक इंडस्ट्री का रुहानी आवाज़ इस तरह हमेशा के लिए को गई.  


केके का निधन कोलकाता में हुआ है जहां वो गुरुदास महाविद्यालय में कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके की मौत का हार्ट अटैक बताया जा रहा है.


निधन के बाद केके की मौत से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है  कि जिस जगह  ये कॉन्सर्ट हो रहा था वहां का एसी  बंद था और भीड़ लिमिट ये ज्यादा थी जिस वजह से केके को परेशानी भी हो रही थी. वहीं इन सवालों के बीच सिंगर के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पसीने में लथपथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि केके स्टेज पर खड़े हैं और रुमाल से अपना पसीना पोछ रहे हैं. वीडियो में उनकी थकान साफ नज़र आ रही है. लेकिन तारीफ की बात ये है कि  उनके चेहरे पर फिर भी मुस्कुान नज़र आ रही है. केके का ये आखिरी वीडियो काफी भावुक करने वाला है.






सिंगर की मौत के बाद बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए. दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या नहीं ये पता नहीं है, लोगों में एक्साइटमेंट होता है.

KK Death Live Updates : इंस्टाग्राम पर केके का आखिरी पोस्ट... मौत से ठीक पहले फैंस के साथ शेयर की थीं अपनी तस्वीरें