.
Bigg Boss 14: Pavitra Punia प्यार से Eijaz Khan को ये कहकर बुलाती हैं, एजाज ने कही ये बात...
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 09:46 PM (IST)
बिग बॉस 14 में पवित्रा पूनिया और एजाज खान का लंव एंगल देखने को मिला था और दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था. क्या आपको बता है पवित्रा प्यार से एजाज खान को किस नाम से बुलाती हैं.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में शुरुआती दिनों में एजाज खान और पवित्रा पूनिया (Pavitra Puniya) के बीच कभी खट्टी तो कभी मिटी दोस्ती देखने को मिलती थी. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती कब प्यार में बदल गई ये किसी को भी नहीं पता चला. पवित्रा के घर से बेघर होने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) उनको काफी मिस करते हुए दिखाई दिए. इन दिनों एजाज खान घर से बाहर है और देवो देवोलीना भट्टाचार्य उनके प्रतिनिधित्व में खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. एजाज खान ने कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और घर में वापस आने का भी हिंट दिया था. हाल ही में एजाज खान ने AskEijaz नाम का सेशन किया था जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया कि पवित्रा उनको प्यार से क्या कहकर बुलाती हैं या फिर ये कहें कि उन्होंने एजाज खान का एक निकनेम रखा है, जो उनको बहुत पसंद है. अपने इस सेशन में एजाज ने अपने फैंस को ये भी शेयर किया है उन्हें बिग बॉस के घर में बहुत कुछ सीखने को मिला. एजाज खान ने बताया कि पवित्रा उन्हें खानसाब कहकर बुलाती हैं, जिसे सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. एजाज खान ने ये भी बताया कि 'पविजाज' और 'पविजियन्स' शब्द मेरे दिल के बहुत करीब हैं. आपको बता दें, बिग बॉस के घर के अंदर पवित्रा अक्सर एजाज से अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखाई देती थीं, लेकिन एजाज खान को शुरुआती दिनों में उनको इन्नोर करते हुए देखा गया. लेकिन साथ में रहते-रहते एजाज के दिल में भी पवित्रा के लिए प्यार के फूल खिल गए. शो के फैमिली वीक में एजाज खान ने पवित्रा को प्रपोज भी किया था.