लखनऊ: कृषि कानून को लेकर किसान और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च ने हिंसक रूप ले लिया. राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुईं. वहीं, उत्तर प्रदेश में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये पुलिस बेहद सतर्क है. राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि, यहां किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि, हमारे अधिकारी लगातार किसानों के संपर्क में हैं. पूरी तरह से शांति है.


कानपुर में हुई झड़प 


आपको बता दें कि किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली समाजवादी पार्टी कानपुर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने एसपी विधायक और समर्थकों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया.





इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़पें हुईं. साथ ही कई आंदोलनकारी लालकिले तक पहुंच गये और किसी ने प्राचीर पर झंडा फहरा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. फिलहाल दिल्ली में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.


ये भी पढ़ें.


यूपी विधानसभा अध्यक्ष की विपक्ष को नसीहत, कहा-सदन के भीतर विनम्रता से कहें अपनी बात