बात आज एक्ट्रेस मयूरी कांगो की. मयूरी कांगो को आपने साल 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में देखा होगा. इस फिल्म में मयूरी कांगो के अपोजिट एक्टर जुगल हंसराज नज़र आए थे. फिल्म में मयूरी पर फिल्माया गया सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म के बाद मयूरी कई अन्य फिल्मों में भी नज़र आई थीं. जैसे- नसीब, बेताबी, होगी प्यार की जीत आदि लेकिन कहते हैं कि मयूरी को वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यही वजह थी कि साल 2009 में ही मयूरी कांगो ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. 
 
मयूरी कांगो अपनी आखिरी फिल्म ‘कुर्बान’ में बेहद छोटे से रोल में नज़र आई थीं. इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्मों के बाद मयूरी ने टीवी सीरियल्स में भी अपनी किस्मत आजमाई. कहीं किसी रोज, डॉलर बहू, किटी पार्टी, कुसुम, करिश्मा-द मिराकल ऑफ डेस्टिनी जैसे टीवी सीरियल्स में भी नज़र आई थीं. हालांकि, 2004 में मयूरी ने टीवी इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था.  




आपको बता दें कि मयूरी की शादी एनआरआई आदित्य ढिल्लन से साल 2003 में हुई थी. शादी के बाद मयूरी अपने पति के साथ न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गई थीं. साल 2011 में मयूरी के घर बेटी का जन्म हुआ था.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मयूरी ने अमेरिका के एक नामी बिज़नेस स्कूल से एम.बी.ए कर लिया था. मयूरी 2019 से गूगल इंडिया के साथ काम कर रही हैं. मयूरी, गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड के पद पर हैं.


जब बेहद बुरे हाल में थे 'विभूति नारायण', जेब में फूटी कौड़ी नहीं बची थी लेकिन अब एक एपिसोड की लेते हैं मोटी रकम!


डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकार तो मां की साड़ी पहन यामी गौतम ने लिए सात फेरे, खूब बटोरी थीं सुर्खियां