कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं, इनमें विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख से लेकर अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे और मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में विभूति भईया के किरदार से घर-घर में फेमस हुए एक्टर आसिफ शेख के बारे में बताने जा रहे हैं. आसिफ का नाम आज टीवी इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स में शुमार होता है, हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब आसिफ को अपनी लाइफ के बेहद बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दौर ऐसा आया था जब आसिफ के पास कोई काम नहीं था. नतीजा यह निकला कि धीरे-धीरे आसिफ की बची खुची सेविंग्स भी ख़त्म हो गईं और उनके पास पैसों की भारी कमी पड़ गई. ख़बरों की मानें तो आसिफ को घर चलाने के लिए अपनी एक सोने की चेन तक बेचनी पड़ गई थी.

बहरहाल, एक्टर के अनुसार, इस बुरे दौर में उनकी मदद के लिए खुद सलमान खान आगे आए थे. आसिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान उनके अच्छे दोस्त हैं और जब उनका बुरा वक्त आया तब सलमान खान ने आगे बढ़कर काम दिलवाने में उनकी मदद की थी. 

आसिफ शेख के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान साहब उन्हें बेहद पसंद करते हैं. आपको बताते चलें कि आसिफ आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और बताया जाता है कि उन्हें ‘भाबी जी घर पर हैं’ के प्रति एपिसोड के लिए 70 हज़ार रूपए तक मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल