यामी गौतम ने बीते साल शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. जैसे ही 4 जून को उनकी ये शादी की तस्वीर सामने आई हर कोई दंग रह गया और मिनटों में यामी और आदित्य धर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. यामी बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी थीं. और उनका वेडिंग लुक काफी पसंद किया गया था. उन्होंने किसी डिजाइनर लहंगे की बजाय अपनी मां की साड़ी पहन सात फेरे लिए थे. लेकिन ये किसी खास वजह से हुआ था. वो वजह क्या थी चलिए बताते हैं आपको. 


डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकार
हाल ही में यामी गौतम ने वो वजह बताई. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी के लिए डिजाइनर लहंगे की बजाय मां की साड़ी को क्यों चुना. तो उन्होंने उनके साथ हुए एक पुराने किस्से का जिक्र किया. उनके मुताबिक एक बार उन्हें किसी फेमस डिजाइनर ने अपना लहंगा देने से ही इंकार कर दिया था. ये भेदभाव देख वो काफी दुखी हुईं और तब उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो अपनी शादी में किसी डिजाइनर का लहंगा नहीं पहनेंगी बल्कि वो करेंगीं जो वो चाहती हैं. 




शादी में मां की साड़ी पहन बंटोरी थी तारीफ 
4 जून, 2021 को यामी गौतम और आदित्य धर ने शादी की थी. ये शादी हिमाचल में यामी के घर पर ही हुई थी. जिसमें केवल उनके घर के लोग ही शामिल हुई थी. बेहद ही सादे समारोह में हुई इस शादी की तारीफ हर किसी ने की थी. इस शादी में यामी ने अपनी मां की कई साल पुरानी साड़ी पहनी थी जिसे पारंपरिक ज्वैलरी के साथ कैरी किया गया था. इस लुक में यामी की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे.


ये भी पढ़ेंः अमीषा पटेल ने ब्लू बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो देख फैंस की रुक गई धड़कनें