कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि वो एक्ट्रेस और मॉडल एली अवराम को डेट कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यूट्यूबर ने एली के संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. फोटो में वो एली को अपनी गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा, 'फाइनली'. आशीष के इस पोस्ट को देख जहां कुछ लोग काफी कुछ दिख रहे हैं, वहीं कुछ लोग काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.कई लोगों ने आशीष से पूछा भी है कि क्या उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. आशीष के पोस्ट पर नील नितिन मुकेश ने हॉर्ट इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है.
वहीं, पुल्कित सम्राट ने लिखा, 'बधाई हो'. आशीष के पोस्ट पर आरजे महवश ने भी रिएक्शन दिया है और लिखा,'मैं जो अभी भी 'आखिरकार' के बाद के वाक्य का इंतरा कर रही हूं, शरारत हुई तो, इसे अभी होने दो'. फैंस भी आशीष के पोस्ट पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं.
कौन हैं आशीष चंचलानी?
एक ने लिखा-हे भगवान, क्या आपने सच में पोस्ट किया है.दूसरे फैन ने लिखा- मुझे पहले से ही संदेह था.आपको बता दें आशीष चंचलानी को फनी वीडियो और पैरोडी के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया के जरिए आशीष ने खूब नाम कमाया है. इसके अलावा आशीष अब एक्टिंग करते हुए भी नजर आते हैं.
उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है.जल्द ही उनकी एकाकी रिलीज होने वाली है. ये एक हॉरर और कॉमेडी सीरीज है. वहीं, एली अबराम बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. किस किस को प्यार करूं में एली को कपिल शर्मा के संग रोमांस करते देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-'रवि शास्त्री' की दीवानी थी ये हसीना, कर ली सगाई, एक मजाक की वजह से प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत