'पंचायत' सीरीज के सभी सीजन्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हाल ही में प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 4' रिलीज हुई जिसे खूब पसंद किया गया. सीरीज के पॉपुलर किरदारों में से एक भूषण भाई यानी बनराकस के रोल में दुर्गेश कुमार नजर आए हैं. हाल ही में दुर्गेश कुमार ने अपने पहले प्यार को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि प्यार में ठुकराए जाने के बावजूद वो अपनी पहली मोहब्बत को करोड़ों का तोहफा देना चाहते हैं.
डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें कॉलेज के थर्ड ईयर में प्यार हुआ था. उन्होंने कहा- 'एक लड़की से प्यार हो गया था मुझे प्यार हो. उस लड़की ने मना कर दिया. उस सीक्वेंस में मैंने सिगरेट पीना शुरू कर दिया कि मेरा दिल टूट गया. याद कीजिए रॉकस्टार, जब तक आर्टिस्ट का दिल नहीं टूटे तो मैं उस जोन में चला गया.'
एक दिन में चार-पांच सिगरेट के डिब्बे पी जाते थे एक्टरइस सवाल पर कि क्या दिल टूटने के बाद सिगरेट के साथ दुर्गेश कुमार कुमार सानू के गाने भी सुनते थे. इस पर उन्होंने कहा- 'मैं गाना वाना नहीं सुनता था, सिर्फ सिगरेट पीता था. 24 घंटे सिगरेट पी रहा, गोल्ड फ्लेक है तो चार पांच डिब्बे पी जाता था. उसके बाद एसआर एफटीआई में चल रही थी हम लोग की फिल्म एप्रिसिएशन की क्लास, वर्ल्ड क्लास की फिल्में दिखाई जा रही हैं, ये अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहां के लड़के अपनी लॉबी बता रहे हैं और मैं सिगरेट में धू हूं.'
'दिल टूट गया और मुझे स्मोकिंग की आदत लग गई'एक्टर आगे कहते हैं- 'हम लोग लोपाखीन, हम लोग लोपाखीन में छुट्टी लेकरआए थे मतलब चेरी और चर एक प्ले था जिसमें लोपाखीन का कैरेक्टर करता था और साथ में फिल्म एप्रिसिएशन का कोर्स लग गया. उसने मुझे मना कर दिया, मेरा दिल टूट गया और वहां से मुझे स्मोकिंग की आदत लग गई.'
पहले प्यार को देना चाहते हैं ये तोहफादुर्गेश कुमार ने आगे बताया कि वो जिस लड़की से प्यार करते थे, वो उन्हें एक खास तोहफा देना चाहते हैं. 'उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत का नाम लिए बिना कहा- उसके तीन बच्चे हैं, वो अरबपति है. मैंने सोचा है जिस दिन बड़ा आदमी बनूंगा तो एक मर्सिडीज गिफ्ट कर दूंगा, बस खत्म चैप्टर.'