बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं. थिएटर रिलीज से पहले ही आमिर ने साफ कर दिया था कि वे अपनी फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं बेचेंगे. अब उन्होंने इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का ऐलान किया है और बताया है कि फिल्म पे-पर-व्यू (Pay-Per-View) मॉडल के तहत रिलीज की जाएगी.
1 अगस्त को 'सितारे जमीन पर' आमिर खान टॉकीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी. हालांकि इसे देखने के लिए दर्शकों को पैसे खर्च करने होंगे. आमिर ने थिएटर वाला ही बिज़नेस मॉडल अपनाया है-जैसा कि थिएटर में टिकट खरीदकर फिल्म देखी जाती है, उसी तरह यूट्यूब पर भी आपको पैसे खर्च करने होंगे.
क्या होता है Pay-Per-View मॉडल?
29 जुलाई को मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने अपनी फिल्म को यूट्यूब पर लाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि पे-पर-व्यू मॉडल के तहत 100 रुपये देकर फिल्म को एक बार देख सकेंगे. अगर वे इसे दोबारा देखना चाहें, तो उन्हें फिर से 100 रुपये चुकाने होंगे.
आमिर ने समझाया कि, 'भारत में सिनेमा हमेशा से पे-पर-व्यू मॉडल पर ही चलता आया है. हम थिएटर में जाते हैं, टिकट खरीदते हैं और एक फिल्म देखते हैं. अंग्रेजी में इसे ही पे-पर-व्यू कहते हैं. तो मैंने सोचा कि मैं इसी मॉडल को यूट्यूब पर जारी रखना चाहूंगा. इसी सोच के साथ मैंने ‘आमिर खान टॉकीज़’ चैनल लॉन्च किया है.'
48 घंटे तक देख पाएंगे
आमिर खान ने बताया है कि जब आप एक बार फिल्म के लिए 100 रुपये दे देंगे और फिल्म देखना शुरू करेंगे तब से लेकर 48 घंटे तर आप इसे देख पाएंगे. उसके बाद दोबारा देखने के लिए आपको फिर 100 रुपये देने होंगे.
उन्होंने समझाते हुए कहा 'ये फिल्म देखने के लिए ऑडियंस को 100 रुपये देने होंगे. यह फैमिली फिल्म है और मैं चाहता हूं कि फैमिली साथ में बैठकर देखें. अगर आपके परिवार में चार लोग हैं तो 25 पर हेड में आप फिल्म देख सकते हैं.'
बाकी फिल्में भी होंगी उपलब्धआमिर ने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर ‘लगान’, ‘दंगल’, ‘पीपली लाइव’, ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी कई फिल्में उपलब्ध होंगी. चैनल पर फ्री कंटेंट भी होगा.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन‘सितारे जमीन पर’ थियेटर में 20 जून को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 261 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: बहू ऐश्वर्या राय संग अमिताभ बच्चन ने की हैं खूब फिल्में, दो ने तो तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड