बहू ऐश्वर्या राय संग अमिताभ बच्चन ने की हैं खूब फिल्में, दो ने तो तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों को बाप–बेटी के रोल में दिखाया गया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
इसके बाद 2002 में 'हम किसी से कम नहीं' में बिग बी और ऐश्वर्या राय ने स्क्रीन शेयर किया. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने दिग्गज अभिनेता कि बहन का किरदार निभाया था.
फिल्म में अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आये थे .फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करें तो इसने भारत में 18.83 करोड़ की कमाई थी और वर्ल्डवाइड 29.15 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म फ्लॉप रही लेकिन टीवी स्क्रीनिंग के बाद ये कल्ट क्लासिक बन गई.
अगली फिल्म है 'खाकी'. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन और तुषार कपूर को भी मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म की बात करें तो वो 2004 में रिलीज हुई फिल्म क्यों हो गया ना है. इसमें विवेक ओबेरॉय को लीड रोल में देखा गया था.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दम नहीं दिखा पाई.
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म सरकार राज में भी साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. भले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन दर्शकों ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को बहुत प्यार दिया था.
फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या राय ने डांस सीक्वेंस में भी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया है. 2005 में 'बंटी और बबली' में उनका स्पेशल अपीयरेंस देखा गया. 'कजरा रे' गाने पर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तिगड़ी ने खूब धूम मचाया था. आज भी ये सुपरहिट गाना दर्शकों की जुबान पर है.