Wednesday Season 2 OTT Release: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज वेडनेसडे एक बार फिर से दर्शकों को डर और रहस्य की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. इस शो की लीड एक्ट्रेस जेना और्टेगा, जो वेडनेसडे एडम्स का रोल निभा रही हैं, वह अब सीजन 2 में भी और भी मजबूत और रहस्यमयी अंदाज में नजर आने वाली हैं.
कब से देख पाएंगे शो
इस शो के सीजन 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त 2025 को आएगा और दूसरा पार्ट 3 सितंबर 2025 को रिलीज होगा. इस शो के मेकर्स अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर ने बताया कि इस बार की कहानी पिछले सीजन से ज्यादा डार्क और कॉम्पलेक्स है. वेडनेसडे अब न सिर्फ दुश्मनों से भिड़ेगी, बल्कि अपने परिवार के लोगों , दोस्तों और पुराने रहस्यों से भी जूझेगी.
वेडनेसडे का अंदाज अब होगा और भी शार्प
वेडनेसडे अपने उसी खास अंदाज, तीखे जवाब और शांत फेस के साथ वापसी करेंगी. लेकिन इस बार उन्हें एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री से निपटना होगा , जो और भी ज्यादा डरावना और उलझा हुआ है.
इस बार के सीजन में केवल वेडनेसडे ही नहीं, बल्कि एडम्स परिवार के सभी सदस्य भी दिखाई देंगे . मॉर्टिसीया, गोमेज और पग्सले - सभी के किरदार इस सीजन में बढ़ाए गए हैं, जिससे फैमिली ड्रामा बड़ा मजेदार होने वाला है.
लेकिन इस बार कई नए चेहरों की भी एंट्री होगी, जिनमें सबसे खास हैं स्टीव बससेमी, जो नए प्रिंसिपल बैरी डॉट का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, एम्मा मायर्स , जॉय संडे, मूसा मुस्तफा , जॉर्जी फॉर्मर, डोरोबंतु, हंटर डूहान जैसे पुराने किरदार भी नजर आने वाले हैं.
कभी भी कुछ भी हो सकता है
वेडनसडे को लगता है कि वो अब नेवरमोर को अच्छे से जानती है, लेकिन जैसे ही वो स्कूल लौटती है, सबकुछ बदल चुका होता है. हर कदम पर उसको कुछ नई चुनौती और चैलेंज का सामना करना पड़ता है. अब फिर से तैयार हो जाइए -डर, मिस्ट्री और वेडनेसडे के तगड़े तेवरों को देखने के लिए.