Squid Game Season 3 Hindi Dub Version: साउथ कोरियन डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा ‘स्क्विड गेम’ को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है. इसके दोनों सीजन खूब हिट रहे और फैंस इसके तीसरे सीजन को भी लेकर काफी एक्साइटेड थे. दुनिया भर में ‘स्क्विड गेम 3’ का प्रीमियर 27 जून, 2025 को हुआ था. सीजन 3 में छह हाई-स्टेक एपिसोड हैं. वहीं अब इसे हिंदी में डब वर्जन की डिटेल्स भी आ गई हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘स्क्विड गेम 3’ को हिंदी डब वर्जन में कहां और कैसे देख सकते हैं?
‘स्क्विड गेम 3’ का हिंदी डब वर्जन कहां और कैसे देखें?
'स्क्विड गेम' भले ही एक कोरियाई ड्रामा है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे इंग्लिश में देखा जा सकता है. हालांकि, अगर आप भारतीय दर्शक हैं और मोस्ट पॉपुलर सीरीज का हिंदी डब वर्जन देखना चाहते हैं, तो चिंता न करें, हम यहां आपको ‘स्क्विड गेम 3’ को हिंदी डब वर्जन में देखने का तरीका बता रहे हैं.
बता दें कि भारतीय दर्शक नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिवली स्क्विड गेम के लेटेस्ट सीज़न की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यह प्लेटफ़ॉर्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेज़ी, अरबी, फ़्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई और इतालवी सहित कई भाषाओं में सीरीज़ स्ट्रीम कर रहा है.
‘स्क्विड गेम 3’ को हिंदी में डब करके कैसे देखें?
- ‘स्क्विड गेम 3’ को हिंदी डब वर्जन में देखने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर नेटफ्लिक्स लॉन्च करें और स्क्विड गेम सीजन 3 (रिलीज़ 27 जून, 2025) प्ले करें.
- इसके बाद टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर, एपिसोड को पॉज़ करें और प्लेयर मेन्यू को ओपन करने के लिए रिमोट को यूज करें.
- अब फ़ोन, टैबलेट या ब्राउज़र पर, कंट्रोल लाने के लिए स्क्रीन पर टैप या क्लिक करें.
- 'ऑडियो और सबटाइटल' (अक्सर स्पीच बबल के रूप में दिखाया जाता है) लेबल वाले आइकन या ऑप्शन को देखें और इसे चुनें.
- हिंदी ऑडियो ट्रैक चुनें, अब आपको ऑडियो सेक्शन में, अवेलेबल डबिंग ऑप्शन में स्क्रॉल करना होगा यहां आपको 'हिंदी' ऑप्शन चुनना होगा.
- अगर आप सिर्फ़ सबटाइटल के बिना डब करना चाहते हैं, तो सबटाइटल सेक्शन को "ऑफ़" पर छोड़ दें या इसे हिंदी में भी चेंज कर दें.
- इसके बाद मेनू से बाहर निकलें और इसी के साथ आप ‘स्क्विड गेम 3’ को हिंदी में एजॉंय कर सकते हैं.
हिंदी में डब स्क्विड गेम 3 को कैसे डाउनलोड करें?
चलिए यहां आपको ये भी बता देते हैं कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्क्विड गेम 3 डाउनलोड कर ऑफलाइन देखने का क्या प्रोसेस है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करना होगा. ये ध्यान रहे कि आप मोबाइल डिवाइस (स्मार्टफ़ोन या टैबलेट) या विंडोज 10/11 पीसी पर नेटफ्लिक्स ऐप यूज कर रहे हैं.
- स्क्वीड गेम सीजन 3 को सर्च करने के लिए सर्च बार का यूज करें. इसके बाद शो पर टैप करके उसका टाइटल पेज ओपन करें.
- ऑडियो को हिंदी में सेट करें. इसके बाद डाउनलोड करने से पहले, एपिसोड लिस्ट पर टैप करें, फिर एक एपिसोड सिलेक्ट करें.
- ऑडियो और सबटाइटल ऑप्शन (स्पीच बबल आइकन) पर टैप करें.
- ऑडियो सेक्शन के अंडक हिंदी ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- मेनू से बाहर निकलें.
- डाउनलोड आइकन पर टैप करें. इसके बाद हर एपिसोड के आगे, आपको एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा. उस एपिसोड को डाउनलोड करना शुरू करने के लिए उस पर टैप करें.
- एक बार डाउनलोड हो जाने पर, ऑफ़लाइन देखने के लिए ऐप के नीचे डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करें और स्किवड गेम 3 को एंजॉय करें.
ये भी पढ़ें:-क्या ठग सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप में थीं जैकलीन फर्नांडीस? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच