Govinda Naam Mera Release Date Out: ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनके अब तक के करियरग्राफ में उन्होंने कई तरह के रोल प्ले किए हैं और विक्की हर किरदार में दमदार भी लगे हैं. विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' भी रिलीज होने को तैयार है. वहीं फैंस के लिए खुशखबरी है दरअसल विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
विक्की ने 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज डेट बताईविक्की ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “गोविंदा नाम मेरा, नाचना काम मेरा. आ रहा हूं जल्दी, अपनी कहानी ले कर, #GovindaNaamMera स्ट्रीमिंग 16 दिसंबर से, केवल Disney+ Hotstar पर!” इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ये फिल्म थिएटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
करण जौहर ने भी किया ट्वीट
करण जौहर ने भी अपने इंस्टा पर फिल्म रिलीज की तारीख अनाउंस की है . उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "प्लॉट ट्विस्ट जो आपके दिमाग को घूमा देगा! तैयार हो जाइए क्योंकि कुछ मसालादार एंटरटेनमेंट सीधे आपके होम स्क्रीन पर आ रहा है! 'गोविंदा नाम मेरा' Disney+ Hotstar पर 16 दिसंबर को आ रही है."
डांसर के रोल में नजर आएंगें विक्कीफिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल का किरदार एक डांसर का है. फिल्म में उनकी पत्नी के अलावा एक प्रेमिका भी होगी. फिल्म में गोविंदा बने विक्की अपने घर को पाने के लिए स्ट्रगल करते नजर आएंगे. पहले कई लोगों को ये लग रहा था कि ये फिल्म बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बायोपिक है. लेकिन करण जौहर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ये क्लियर कर दिया था कि कि ये एक मामूली से डांसर के स्ट्रग्ल की स्टोरी है ना की गोविंदा की बायोपिक.
फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार'गोविंदा नाम मेरा' में भूमिक पेडनेकर और कियारा आडवाणी पहली बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं. तीनों की कैमेस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट एनाउंस हो जाने से फैंस काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-KBC 14: जब Amitabh Bachchan की महज 300-400 रुपये होती थी सैलरी, गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा