Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ जब से शुरू हुआ है, तब से होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर चुके हैं. यही एक ऐसा मंच है, जहां बिग बी खुलकर अपनी जिंदगी के पहलुओं को फैंस के साथ सीधे तौर पर शेयर करते हैं. वह कभी अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा करते हैं तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर मजेदार खुलासे करते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कोलकाता की रहने वाली कंटेस्टेंट गार्गी सेन संग बातचीत में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और पुचका (गोल गप्पे) के लिए अपने प्यार को जाहिर किया. उन्होंने बताया कि, जब वह कोलकाता में काम करते थे तो वह पुचका खाकर अपना गुजारा किया करते थे.


पुचक खाकर गुजारा करते थे बिग बी


बिग बी ने कहा, “इसके सामने एक फाटक हुआ करता था, वहां दुनिया का सबसे बेस्ट पुचका मिलता था. हम जैसे लोग जिनकी सैलरी 300-400 रुपये होती है, वहां जब हम जॉब करते थे, खाने पीने में बहुत दिक्कत होती थी. तब हम पुचका पानी से गुजारा करते थे, क्योंकि ये बहुत सस्ता होता था. 2 आना या 4 आना में मिल जाता था. बहुत ही बढ़िया पुचका मिलता था. पेट भरकर खाते थे.”


कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया एंग्री यंग मैन


कंटेस्टेंट गार्गी सेन ने बिग बी को बताया कि, उनके कॉलेज में दो ग्रुप हुआ करते थे. पहला ग्रुप अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे और दूसरा विनोद खन्ना के. इसके बाद बिग बी उस वक्त हैरान हो जाते हैं, जब गार्गी उन्हें एंग्री यंग मैन बुलाती हैं और विनोद खन्ना को हैंडसम. हालांकि, बिग बी कंटेस्टेंट के ईमानादारी के साथ दिए जवाब से खुश होते हैं.


यह भी पढ़ें- बिग बॉस 16: शालीन के लिए ओवर पजेसिव हुईं सुंबुल, टीना दत्ता ने खोया आपा, ‘इमली’ पर निकाली भड़ास