Film & Series Remove From Netflix:  हर महीने नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से वेब सीरीज, टीवी शोज और फिल्मो की छटनी करता है. यानी प्लेटफॉर्म इन्हें हटा देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है तो बता दें कि जैसे ही प्लेटफॉर्म पर चल रहे किसी शो या फिल्म का लाइसेंस या अग्रीमेंट पूरा हो जाता है तो वैसे ही उसे हटा दिया जाता है. एक बार फिर नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से कईं फिल्में हटाने जा रहा है. चलिए जानते हैं कौन सी फिल्मे या शो कब हटाए जाएंगें.


सिंक्रोनिक'
सिंक्रोनिक' एक साईंस-फाई फिल्म है. इसे नेटफ्लिक्स ने 6.2 की रेटिंग दी है. इसे प्लेटफॉर्म से 15 अप्रैल को हटा दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा द जूकीपर वाइफ भी नेटफ्लिक्स से 15 अप्रैल को हटा दी जाएगी. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7 रेटिंग दी हुई है.




द मेग
द मेग फुल ऑफ एटरटेनमेंट से भरी हुई फिल्म है. इसे देखकर आप रोमांच से भर जाएंगे. हालांकि अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो फौरन इसे देख डालिए क्योंकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर चंद दिनों की मेहमान है इसे 22 अप्रैल को प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया जाएगा.




ट्रेन टू बुसान
ट्रेन टू बुसान भी शानदार फिल्म है. फिल्म एक्शन पैक्ड है और इसके स्टंट सीक्वेंस आपके होश उड़ा देंगे. हालांकि ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स से 22 अप्रैल को हटा दी जाएगी.




द हेटफुल एट
द हेटफुल एट भी फुल एटंरटेनमेंट से भरी है. इसे अगर आपने नहीं देखा तो फौरन देख डालिए क्योंकि इसके भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ही दिन बचे हैं. दुनियाभर में शानदार कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को 24 अप्रैल को हटा दिया जाएगा.




कुग फू पांडा 3
कुग फू पांडा 3 भी काफी पॉपुलर एनिमेटेड मूवी रही है. इस फिल्म को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खूब एंजॉ. करते हैं. ये फिलम भी ओटटी प्लेटफॉर्म से जल्द ही गायब होने वाली है. इसे 25 अप्रैल को हटा दिया जाएगा.




मलिगनैट
मलिगनैट को आईएमडीबी से 6.2 की रेटिंग मिली है. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स से 26 अप्रैल को हटा दी जाएगी.


ये शो और फिल्में भी किए जाएंगे रिमूव
इनके अलावा नेटफ्लिक्स की लिस्ट में कई और फिल्में और शो भी शामिल हैं जिन्हें इस महीने में प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा. इनमें 13 गोइंग ऑन 30, 27 ड्रेसेस, 30 डेज ऑफ नाइट, ओपोलो 13, बर्नी एंड फ्रेंड्स- सीजन 13 और 14, एरिन ब्रोकोविच, द फर्स्ट पर्ज, फ्राइड ग्रीन टोमेटोज, हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2, जोकर, जुरासिक पार्क, जुरासिक पार्क III, किंडरगार्डन कॉप, द लास्ट वर्ल्ड, मम्मा मियां !हियर वी गो अगेन, द पर्ज इलेक्शन ईयर, प्लेबुक, स्टेप ब्रदर्स, ट्विंस, व्हिपलैश सहित कईं और शामिल हैं.


 


ये भी पढ़ें: Anand Pandit Daughter Reception: सूट बूट में दिखा SRK का स्वैग तो शादी के बाद पहली बार नई नवेली दुल्हन के लुक में तापसी पन्नू ने चुरा ली लाइमलाइट