Munawar New Web series Teaser: स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रियलिटी शोज 'लॉक अप सीजन 1' और 'बिग बॉस 17' का खिताब जीतने के बाद अब मुनव्वर एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं.

मुनव्वर ने फैंस को दी ईदीईद के मौके पर कॉमेडियन ने अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' की घोषणा कर फैंस को ईदी दी है. मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है.

शेयर किया अपनी पहली वेब सीरीज का टीजर1:43 मिनट के इस टीजर की शुरुआत पुराने जमाने के कंप्यूटर से होती है. इसके बाद एक वॉइस ओवर सुनाई देता है, जहां सुनने को मिलता है कि नींद का इंताजर वो करते हैं जो सपने देखना चाहते हैं. बेचैन होकर वो जागते हैं जो मंजिल देखना चाहते हैं. इसके बाद मुनव्वर की धमाकेदार एंट्री होती है, जहां वे कहते हैं कि 'साल 1999 में बॉलीवुड गन और फिरौती से ज्यादा DVD से डरता था.' बता दें कि इस सीरीज में मुनव्वर  पायरेसी की दुनिया से एक ग्रे किरदार निभा रहे हैं. 

खुशी ने झूमे फैंसवहीं इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर उनका ये टीजर खूब चर्चा में बना हुआ है. इस सीरीज के टीजर को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मुनव्वर के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'आगाज ऐसा है तो सोच लो दोस्तों अंदाम कैसा होगा...' तो किसी अन्य शख्स ने लिखा 'एकदम फाड़ू मुन्ना'

बता दें कि इस सीरीज को फरहान पी. जम्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं यह वेब सीरीज कुर्जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और साल्ट मीडिया द्वारा सह-निर्मित है.

ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: अक्षय-टाइगर की फिल्म को दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन?