Anand Pandit Daughter Reception: सूट बूट में दिखा SRK का स्वैग तो शादी के बाद पहली बार नई नवेली दुल्हन के लुक में तापसी पन्नू ने चुरा ली लाइमलाइट
शाहरुख खान आनंद पंडित की बेटी ऐश के वेडिंग रिसेप्शन में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. ब्लैक कोट-पैंट और बूट्स पहने किंग खान काफी डैशिंग लग रहे थे.
अभिषेक बच्चन भी महफिल में शामिल हुए. इस दौरान वे ब्लू कुर्ता, व्हाइट पायजामा के साथ चप्पल पहने देसी लुक में नजर आए.
आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में तापसी पन्नू ने लाइमलाइट लूट ली. शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार नई नवेली दुल्हन सी सजी नजर आईं.
तापसी के रिसेप्शन पार्टी में ऑल रेड लुक में देखा गया. लाल रंग की साड़ी, हाथ में लाल चूडियां पहने और माथे पर बिंदी लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी पार्टी में किसी से कम नहीं लगीं. ब्लैक साड़ी पहने एक्ट्रेस काफी गॉर्जियल दिख रही थीं.
सुनील शेट्टी भी वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बनें. उन्हें व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहने देखा गया.
'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं. येलो कलर की बनारसी साड़ी पहने एक्ट्रेस काफी जच रही थीं.