Web Series And Movies Watch Onn Home: दर्शकों (Viewers) के लिए ओटीटी (OTT) पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की कोई कमी नहीं है. बहुत से व्यूअर्स घर में छुट्टी के दिन बैठकर यही सोचते हैं कि उन्हें ओटीटी पर कौन सी फिल्म (Movie) या सीरीज देखनी चाहिए. अगर आपका भी घर में टाइम नहीं कट रहा है, तो 'टूथपरी (Tooth Pari)' और 'सिटाडेल (Citadel)' से लेकर ओटीटी पर मौजूद ये वेबसीरीज (web Series) और फिल्में वक्त गुजारने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.


'टूथपरी (Tooth Pari)'


हारर के साथ रोमांस को पसंद करने वाले इस सीरीज का दिलखोलकर लुत्फ उठा रहे हैं. आईएमडीबी ने इस वेबसीरीज को 7.2 की रेटिंग दी है. ये सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. व्यूअर्स घर में सुकून के साथ बैठकर इसका मजा ले सकते हैं.


'सेल्फी (Selfiee)'


अक्षय कुमार, डायना पेंटी और इमरान हाश्मी जैसे स्टार्स से सजी हुई इस मूवी को भी दर्शक ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म से दर्शकों को कॉमेडी का मजा मिलेगा. ओटीटी व्यूर्स के लिए ये मूवी डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल है.


'पीटर पैन एंड वेंडी (Peter Pan and Wendy)'


फैंटेसी और एडवेंचर को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 28 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. जिन व्यूअर्स का घर में टाइम नहीं कट रहा है, वो तमाम दर्शक इसका मजा भी घर में बैठकर उठा सकते हैं.


'वेद (Ved)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी ये फिल्म भी घर में बोर हो रहे है ओटीटी व्यूअर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी के जरिए रितेश देशमुख ने डायरेक्शन में कदम रखा है. आपको बता दें कि इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है, और आईएमडीबी ने इसे 7.5 की बेहतरीन रेटिंग दी है.


'सिटाडेल (Citadel)'


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर इस वेबसीरीज (Web Series) का दर्शक बहुत दिनों से वेट कर रहे थे. ये स्पाई थ्रिलर सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है.


'गजनी' से लेकर 'निशब्द' तक ये रही जिया खान की टॉप मूवीज, देखें इन OTT प्लेटफॉर्म पर