Aamir Khan 35th Years In Bollywood: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें आमिर खान का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत आमिर को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. आज यानी 29 अप्रैल को आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ऐसे में आपको आमिर की उन टॉप-5 फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म आसानी से देख सकते हैं. 


थ्री ईडियट्स (3 Idiots)


सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री ईडियट्स' उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म थ्री ईडियट्स आमिर के करियर की पहली ऐसी फिल्म बनी, जिसने 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


लगान (Lagaan)


फिल्म आमिर खान के करियर की एक जबरदस्त फिल्म है. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की टॉप फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म ने आमिर के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. फिल्म 'लगान' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 



धूम 3 (Dhoom 3)


यशराज बैनर की मशहूर फ्रेंचाइजी 'धूम' का हिस्सा आमिर खान भी बन चुके हैं. साल 2013 में आमिर खान स्टारर फिल्म 'धूम 3' रिलीज हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आमिर की एक्शन पैकेज ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं. 


पीके (PK)


फिल्म 'पीके' आमिर खान की एक और शानदार फिल्म है. एक अलग कहानी और दमदार मैसेज के जरिए आमिर की 'पीके' ने हर किसी का दिल जीता. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखने को मिल जाएगी. 



दंगल (Dangal)


आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाए तो उसमें फिल्म 'दंगल' का नाम शामिल होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 387.88 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एपल टीवी पर मौजूद है.


यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे