Jiah Khan Movies On OTT: जिया खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद की काफी कम टाइम में पहचान बना ली थी. हालांकि एक्ट्रेस की अचानक मौत ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. जिया खान ने अपने करियर में कई अच्छी फिल्मों में काम किया. जिया खान की फिल्में 'निशब्द (Nishabd)' से लेकर 'गजनी (Ghajini)' तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.


'निशब्द (Nishabd)'


साल 2007 में आई इस फिल्म से जिया खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस मूवी में जिया खान ने अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अमिताभ के साथ रोमांस कर जिया खान ने रातों रात शौहरत को अपने नाम कर लिया था. जिया खान के तमाम फैंस इस मूवी का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था.


'गजनी (Ghajini)'


ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर अवेलेबल ये फिल्म जिया खान (Jiah Khan) के फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में जिया खान ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करके धमाल मचा दिया था. फिल्म के साथ एक्ट्रेस के काम को भी खूब सराहा गया.


'हाउसफुल (Housefull)'


साजिद खान के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में जिया खान को आखिरी बार देखा गया. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ का बिजनेस किया था. मूवी में जिया खान के अंदाज को दर्शको ने खूब प्यार दिया. फिल्म में जिया खान के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता जैसे सितारों ने काम किया था. जिया खान के फैंस के लिए ये मूवी जियो सिनेमा पर मौजूद है.


Bipasha Basu ने बेटी देवी के साथ डांस करते हुए शेयर किया वीडियो, फैंस बोले- नजर न लगे