OTT Release June 2nd Week: अगर आप ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं. तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है. दरअसल 9 जून से 15 जून के बीच आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जियो सिनेमा पर कई नई फिल्में और सीरीज देखने को मिलेगी. तो चलिए देखते हैं ये कब स्ट्रीम होंगी.

1. इन ट्रांजिट - ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. इसे आप 13 जून को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. इसमें ट्रांसजेंडर ग्रुप की सच्ची कहानियां दिखाई गई हैं. जिसे देख आपका दिल भी भावुक हो जाएगा.

2. अलप्पुझा जिमखाना - ‘अलप्पुझा जिमखाना’  एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है. ये आप 13 जून को Sony Liv पर देख पाएंगे. इसमें एक स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है. जो बॉक्सिंग टूर्नामेंट के बाद पूरी तरह बदल जाती है. 

3. उफ्फ-ये लव है मुश्किल - ये रोमांटिक सीरीज आप सोनी लिव एप पर 9 जून को देख सकते हैं. इसमें टीवी के पॉपुलर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसमें दोनों लव ट्रायंगल की उलझनों और मजेदार हालातों को दिखाया गया है.

4. शुभम - ये फिल्म ‘शुभम’ भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आएगी. इसे आप 14 जून को JioCinema पर देख सकते हैं. ये एक सस्पेंस और हॉरर सीरीज है. जो आपको डराएगी और इसे देख आपको अच्छा भी लगेगा. 

5. द ट्रेटर्स - फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ भी 12 जून को Prime Video पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इसमें 20 बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया है. शो को खुद करण ही होस्ट करने वाले हैं. जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड भी है. 

6. राणा नायडू सीजन 2 - इनके अलावा की पॉपुलर सीरीज ‘राणा नायडू’ भी अपने दूसरे सीजन के साथ इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है. सीरीज का दूसरा पार्ट 13 जून को रिलीज हो रहा है. जिसमें इस बार आपको फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें -

अंकिता लोखंडे ने 16 साल छोटे समर्थ जुरेल संग किया रोमांटिक डांस, केमिस्ट्री देख फैंस के उड़े होश