Navjot Singh Sidhu Comeback: कपिल शर्मा हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. पहले वो टीवी पर धमाल मचा रहे थे और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहे हैं. कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी पर आ चुका है. उनके शो के दो सीजन ईआ चुके हैं और दोनों ही शानदार रहे हैं. अब तीसरा सीजन आने वाला है और इस सीजन में बवाल कटने वाला है. इस शो में पहले अर्चना पूरन सिंह जज करती नजर आती थीं. अगर इस सीजन में उन्हें अपनी कुर्सी को शेयर करना पड़ेगा क्योंकि अब नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने जा रही है.

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर बता दिया है. वो अर्चना के साथ बैठेंगे. जिससे अर्चना को शॉक्ड लग गया है.

किस दिन से होने वाला है शुरूनेटफ्लिक्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- 'एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज, हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी. उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, 21 जून से रात 8 बजे सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.'

प्रोमो में कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें लेकर आते हैं और कहते हैं कि 'दो सीजन बैक टू बैक हिट दिए हैं नेटफ्लिक्स आपको सरप्राइज दे रहा है. वो कहती हैं घर दे रहे हैं, कार दे रहे हैं या शेयर्स दे रहे हैं. इसके बाद कपिल उनकी पट्टी खोलते हैं और उन्हें सामने नवजोत सिंह सिद्धू नजर आते हैं. सिद्धू को देखकर अर्चना पूरन सिंह चौंक जाती हैं.'

फैंस हुए खुश

ये प्रोमो देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब आएगा मजा. दूसरे ने लिखा- छा गए गुरु. एक ने लिखा- पाजी आ गए ओए.

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की Inside तस्वीरें-वीडियो आई सामने, एक्ट्रेस ने काटे कई केक, करीना-जाह्नवी संग तमाम सेलेब्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का