रणबीर कपूर की 'रामायण' में 'भगवान शिव' की भूमिका निभाएंगे टीवी के 'महादेव'?
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 31 May 2025 03:10 PM (IST)
1
रामायण में राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं तो वहीं सीता की भूमिका में साई पल्लवी दिखाई देंगी. रावण की भूमिका में यश और हनुमान की भूमिका में सनी देओल नजर आने वाले हैं.
2
अब खबर है कि देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना 'रामायण' में भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
3
देवों के देव महादेव में मोहित रैना को शिव की भूमिका में काफी पसंद किया गया था.
4
आलम ये था कि मोहित को लोग रियल लाइफ में भी भगवान शिव समझने लगे थे.
5
'रामायण' के मेकर्स फिलहाल मोहित से फिल्म के लिए बात कर रहे हैं.
6
हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं है. ना तो मेकर्स की तरफ से और ना मोहित रैना की तरफ से.
7
अगर मेकर्स और मोहित के बीच बातचीत फाइनल हो जाती है तो एक्टर के फैंस के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी.