The Kerala Story OTT Release: अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई थी. कंट्रोवर्सी में रहने के बाद भी अदा शर्मा की द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.  बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. द केरला स्टोरी को रिलीज हुए 9 महीने से ज्यादा का समय हो गया था लेकिन फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया था. अब आखिरकार 9 महीने के इंतजार के बाद द केरला स्टोरी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.


अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. अदा ने फिल्म की ओटीटी रिलीज का प्रोमो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- फाइनली.... सरप्राइज... सबसे प्रतीक्षित फिल्म जल्द ही जी5 पर आ रही है. द केरला स्टोरी का प्रीमियर 16 फरवरी को जी5 पर होगा.






फैंस हुए एक्साइटेड
अदा का पोस्ट देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. अदा के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- आपको ये फिल्म कैसे मिली अदा.. मतलब कैसे आप तक पहुंची. वहीं एक ने लिखा- द केरला स्टोरी 5 बार देखा हूं. एक ने लिखा- बेसब्री से इंतजार था.


द केरला स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में अदा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदाही और देवदर्शिनी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था.


द केरला स्टोरी के बाद सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. इन दोनों की फिल्म बस्तर में अदा शर्मा ने एक बार फिर काम किया है. बस्तर: द नक्सल स्टोरी का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. टीजर की बहुत तारीफ हो रही है.


ये भी पढ़ें: Bhakshak की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, अपनी बहन समीक्षा संग पहुंचीं भूमि पेडनेकर, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट