Murder Mubarak Teaser: जो कत्ल करते हैं वो दिखते कैसे हैं जैसे साउथ दिल्ली की कोई शहजादी या चांदनी चौक का दबादिल आशिक? सस्पेंस फिल्मों की पुरानी ड्रीमगर्ल या रंगीली सरफिरी सी आशिक? वो जिसके रग रग में शाही खून बहे या कोई गॉसिप की तितली या पार्टियों का मच्छर? ये डायलॉग्स पंकज त्रिपाठी की गंभीर आवाज में सुनाई देते हैं. नैरेशन को और मजबूती तब मिल जाती है, जब 'कत्ल करने वाले' की पहचान बताते समय हर सवाल के जवाब में एक चेहरा स्क्रीन पर उभरकर आता है. कभी सारा अली खान का तो कभी डिंपल कपाड़िया और करिश्मा कपूरा का. कभी विजय वर्मा का तो कभी टिस्का चोपड़ा का.


आज ही नेटफ्लिक्स के आने वाले शो 'मर्डर मुबारक' का टीजर रिलीज हुआ है. और ये ऊपर बताए गए डायलॉग्स इसी छोटे से टीजर में सुनाई देते हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि शो के डायरेक्टर होमी अदजानिया एक बार फिर से 'बीइंग साइरस' जैसा जादू बिखेर सकते हैं.






खास है टीजर, अलग रंग में रंगा हुआ
टीजर में पंकज त्रिपाठी ये भी कहते दिखते हैं कि 'असल में ज्यादातर कातिल दिखने में दरिंदे नहीं होते हैं. दे आर ऑर्डिनरी मेन एंड वीमेन.आपके मेरे जैसे. हो सकता है इस वक्त बगल की कुर्सी में बैठे मन ही मन मुस्कुरा रहे हों खुद को बधाइयां दे रहे हों कि भई मर्डर मुबारक हो.' ये लाइनें सुनते ही ऐसा लग रहा है कि 15 मार्च से दर्शकों को मजा आने वाला है, क्योंकि ये शो इसी तारीख को रिलीज हो रहा है. इस टीजर की खास बात ये है कि इसमें कुछ भी रिवील नहीं किया गया है, न ही स्टोरी और न ही प्लॉट. छोटे से टीजर से ही थ्रिल पैदा करने में सफल हुए हैं डायरेक्टर होमी अदजानिया.


बीइंग साइरस वाला मजा लौट सकता है वापस
होमी अदजानिया वही हैं, जिन्होंने 2 दशक पहले सैफ अली खान के साथ 'बीइंग साइरस' जैसी कमाल की डार्क फिल्म बनाई थी. साथ ही साथ इसमें कॉमेडी का तड़का भी था. सैफ अली खान की ये पहली ऑफबीट फिल्म थी, जिसमें उन्होंने कमाल का रोल प्ले किया था. होमी अदजानिया की पेशकश में कॉकटेल, सास बहू और फ्लैमिंगो और अंग्रेजी मीडियम जैसे नाम हैं. जिन्हें लोगों का प्यार मिला और क्रिटिक्स का भी. साथ ही, इस शो में दिनेश विजन प्रोड्यूसर की तरह जुड़े हैं. दिनेश विजन का नाम आते ही गो गोवा गॉन और स्त्री, भेड़िया जैसी बेहतरीन फिल्में नजरों के सामने आने लग जाती हैं. 


यानी अब मजा आने के चांस बढ़ते ही जा रहे हैं. क्योंकि शो में एक से बढ़कर एक एक्टर्स तो हैं ही साथ ही साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ऐसे हैं जिनकी ज्यादातर पेशकश अच्छी ही रही हैं.


और पढ़ें: Poonam Pandey Fake Death News: 'मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो...' सोशल मीडिया पर मिल रहे हेट पर बोलीं पूनम पांडे