कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से फैंस को काफी एंटरटेन किया है. वो सालों से फैंस को हंसा रहे हैं. पहले उनका शो टीवी पर आता था. अब वो ओटीटी की दुनिया में नजर आते हैं. कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. शो 21 जून से शुरू हुआ था. इस सीजन के डेब्यू एपिसोड में सलमान खान नजर आए थे. आइए जानते हैं. शो के अब तक सारे एपिसोड को कैसी व्यूअरशिप मिली है.

सलमान खान वाले एपिसोड को मिली ऐसी व्यूअरशिपसलमान खान वाले एपिसोड को फैंस ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया. Ormax Media के मुताबिक, कपिल का शो व्यूअरशिप में टॉप 5 में तो था लेकिन शो ने चौथे नंबर पर जगह बनाई. शो को 3.0 मिलियन व्यूज मिले थे. 

दूसरे एपिसोड में फिल्म मेट्रो इन दिनों की कास्ट नजर आई. इस एपिसोड ने भी टॉप 5 में जगह बनाई. शो 3.8 मिलियन व्यूज के साथ चौथे नंबर पर था.

तीसरे एपिसोड में गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा नजर आए थे. इस एपिसोड को भी फैंस ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया. इस एपिसोड को चौथे नंबर पर जगह मिली और एपिसोड को 3.2 मिलियन व्यूज मिले.

चौथा एपिसोड ओटीटी स्टार्स को डेडीकेट था. इस एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जीतेंद्र कुमार जैसे एक्टर्स थे. इस एपिसोड को 2.5 मिलियन व्यूज मिले थे और शो तीसरे नंबर पर था.

पांचवें एपिसोड में सन ऑफ सरदार की कास्ट पहुंचीं. इस दौरान रवि किशन, मृणाल ठाकुर, अजय देवगन जैसे स्टार्स दिखे. इस एपिसोड को 2.5 मिलियन व्यूज मिले थे. शो चौथे नंबर पर था.

छठे एपिसोड में पॉडकास्ट करने वाले और बड़े-बड़े सेलेब्स का इंटरव्यू लेने वाले शख्स पहुंचे थे. इस एपिसोड को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. शो टॉप 5 से गायब था.

कपिल के सातवें एपिसोड परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नजर आए थे. इस एपिसोड को 2.0 मिलियन व्यूज मिले थे. शो चौथे नंबर पर था.

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ या विक्की कौशल में कौन है ज्यादा रईस? जानें- दोनों की नेटवर्थ में कितना है अंतर