ओटीटी पर हर महीने नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज की कतार लगती है. अगस्त के महीने में भी कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं. 'हाउसफुल 5' और 'सितारे जमीन पर' समेत कई फिल्में और 'पति पत्नी और पंगा' जैसे कई शोज तो ओटीटी पर रिलीज भी हो गए है. अब अगस्त के बाकी दिनों में रिलीज होने वाली नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट हम आपको दे रहे हैं.
मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स
- साउथ फिल्म और शोज लवर्स के लिए तेलुगु सीरीज 'मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स' ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
- देवा कट्टा और किरण जय कुमार के डायरेक्शन वाली ये सीरीज एक पॉलिटिकल-थ्रिलर है जो 7 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
- 'मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स' में चैतन्य राव, आधी, रवींद्र विजय, दिव्या दत्ता, शत्रु, नासर, साई कुमार और चरिता वर्मा नजर आएंगे.
- इसके अलावा रघु बाबू, भावना वझापंडल और तान्या एस रविचंद्रन जैसे कलाकार भी सीरीज का हिस्सा हैं.
सलाकार'सलाकार' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा लीड रोल नजर आएंगे. 'सलाकार' 8 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
लवेंचररिएलिटी शो 'लवेंचर' भी इसी महीने से शुरू हो रहा है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख और बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा इस शो को होस्ट करते दिखेंगे. 'लवेंचर' को आप 11 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर एंजॉय कर पाएंगे.
मनपसंद की शादीकॉमेडी सीरीज 'मनपसंद की शादी' भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. इस शो को आप 11 अगस्त से देख पाएंगे. 'मनपसंद की शादी' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
बटरफ्लाई सीजन 1किटाओ सकुराई की हॉलीवुड सीरीज 'बटरफ्लाई सीजन 1' में पाइपर पेराबो, डैनियल डे किम, रीना हार्डेस्टी, चार्ल्स पार्नेल और किम जी-हून जैसे स्टार्स दिखाई देंगे. ये सीरीज 13 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
सारे जहां से अच्छादेशभक्ति की मिसाल पेश करती सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त को ओटीटी पर आ रही है. प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहेल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार सीरीज का हिस्सा हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
तेहरानजॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तेहरान' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. 'तेहरान' को आप 14 अगस्त से जी5 पर एंजॉय कर पाएंगे.
पीसमेकर सीजन 2जॉन सीना स्टारर 'पीसमेकर सीजन 2' भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. 22 अगस्त से सीरीज जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी. सीरीज में जॉन सीना के अलावा डेनियल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, चुकुवुडी इवुजी, जेनिफर हॉलैंड, स्टीव एजी और रॉबर्ट पैट्रिक जैसे स्टार्स भी होंगे.