The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना नया शो 'द ग्रेट कपिल शर्मा शो' लेकर आ गए हैं. ये शो 30 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था. शो के पहले एपिसोड को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. पहले एपिसोड के गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी बने थे. शो में तीनों मिलकर खूब धमाल मचाया था. वहीं अब इस शो का दूसरा एपिसोड भी जल्द आने वाला है. इसका प्रोमो भी सामने आ गया है. कपिल शर्मा के पहले एपिसोड में जहां बॉलीवुड के सितारों ने धमाल मचाया था. वहीं दूसरे एपिसोड में और भी ज्यादा धमाल होने वाला है. शो के अगले एपिसोड में क्रिकेट के दो धूरंधर नजर आने वाले हैं इसकी झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है. कपिल के शो में आएंगे क्रिकेट के ये धुरंधर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर नेक्स्ट एपिसोड का प्रोमो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा स्टेज पर क्रिकेट के दो धूरंधर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. दोनों क्रिकेटर गाड़ी में राजीव ठाकुर लेकर आ रहे हैं. रोहित और श्रेयस की एंट्री काफी धमाकेदार तरीके से हुई है.
एपिसोड के लिए एक्साइटेड हुए फैंस इस वीडियो को देख यूजर्स भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अगर श्रेयस अय्यर की जगह विराट कोहली आता था ये शो पैसा वसूल, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर होता. दूसरे यूजर ने लिखा- ये एपिसोड देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लिए हैं. एक और यूजर ने लिखा- फाइनली ये हो रहा है. एक अन्य ने लिखा- ये एपिसोड सारे ब्रेक तोड़ने वाला है. एक और ने लिखा- इस एपिसोड के लिए बहुत एक्साइटिड हूं.