Real Life Based Movies: अक्सर कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना होता है. कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं पर बनाई जाती हैं और देखने वाला उसे वैसे ही देखता है जैसे वो घटना उसके सामने ही घटित हो रही हैं. वैसे तो फिल्मों में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर ये सबकुछ मसाला लोगों को पसंद होता है लेकिन अगर इन सभी चीजों के बीच कुछ ऐसी घटना को मेकर्स परोस दें जिसमें सच्चाई हो तो लोग उस फिल्म को एकाग्रता के साथ देखते हैं.


कुछ ऐसी ही फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ चुकी हैं. लेकिन यहां बात सिर्फ जी5 की करेंगे जहां आपको 8 ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं. ये फिल्में देखकर आप इतने कनेक्ट हो जाएंगे कि आपकी आंंखें भी झलक सकती हैं.


सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में


अगर आपके पास जी5 का सबस्क्रिब्शन है तो आपको कई ऐसी मसाले वाली फिल्में मिल जाएंगी जो आपको खाली समय में बोर नहीं होने देंगी. ऐसी ही कुछ फिल्में हम यहां आपको सजेस्ट कर रहे हैं जिन्हें आपको एक बार तो देख ही लेना चाहिए.




'द कश्मीर फाइल्स'


साल 2022 में फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 90's के दशक में कश्मीरी पंडितों पर जो प्रताड़ना हुई थी जो इस फिल्म में दिखाई गई है.


'द केरला स्टोरी'


साल 2023 में फिल्म द केरला स्टोरी आई जिसमें लव जिहाद के मुद्दे को दिखाया गया है. इस फिल्म में कुछ दिल को दहला देने वाले सीन हैं और कुछ ऐसी कहानियां हैं जो आपको झकझोर देंगी.




'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'


साल 2019 में फिल्म उरी आई थी जो सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. पुलवामा अटैक के बाद भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान से जो बदला लिया था इसमें वो कहानी दिखाई गई है.


'होटल मुंबई'


साल 2008 में आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया था इस फिल्म में वो दिखाया गया है. होटल ताज में सबसे ज्यादा क्रूरता हुई थी तो इस फिल्म में उसी होटल की कहानी को जीवित किया गया.




'केदारनाथ'


साल 2013 में केदारनाथ में जो त्रादसी आई थी ये फिल्म उसी घटना पर आधारित है. बस फिल्म की लव स्टोरी काल्पनिक कर दी गई है लेकिन जितना प्रलय फिल्म में दिखाया गया है वो वहां के लोगों ने सहा था.


'पोशम पा'


सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म आपको अंदर तक झकझोर देगी. फिल्म में महिलाओं की कुछ दशा को समझाने की कोशिश की गई है जिसे एक बार आपको भी देखना चाहिए.




'मैं अटल हूं'


साल 2024 की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं आई थी. अटल बिहारी ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री थे बल्कि वो बीजेपी के सूत्रधार भी थे. फिल्म सफल रही और अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.


'मुल्क'


इस फिल्म में एक सच्ची घटना दिखाई को फिल्माया गया है जिसमें मुस्लिम परिवार का जिक्र किया गया है. फिल्म में कमाल के कलाकार नजर आए.


यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!