कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा अपने अंदाज से लोगों के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है. कपिल शर्मा अपने शो की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. नेटफ्लिक्स पर उनके शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीन सीजन आ चुके हैं और फैंस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

Continues below advertisement

कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. कपिल का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. चौथे सीजन के बारे में जानकर फैंस और खुश हो गए हैं.

कपिल ने शेयर किया पोस्ट

Continues below advertisement

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो के सेट से फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो सोफे पर बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- शूट डे 1, सीजन 4, नेटफ्लिक्स. कपिल का ये पोस्ट देखकर फैंस खूब खुश हो गए हैं. कपिल की टीम में इस सीजन में कौन-कौन नजर आने वाला है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है मगर अनाउंसमेंट ने सभी को खुश जरुर कर दिया है.

फैंस ने किए कमेंट

कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत अच्छे लग रहे हो पाजी. वहीं दूसरे ने लिखा- किस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हो सर जी. एक ने लिखा- फिट और शार्प दिख रहे हो प्यारे कपिल. कॉमेडी के साथ-साथ अब फिटनेस भी किल कर रहे हो.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Most Awaited Films: साल 2026-2027 तक रिलीज होंगी 7 सबसे बड़ी फिल्में, लिस्ट में महेश बाबू की 'वाराणसी' से शाहरुख खान की 'किंग' तक शामिल